जयपुर. प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न लागू हो गया है, जिसके अब 90 फीसदी पदों को बढ़ाने का दावा किया जा रहा है. राज्य सरकार ने शारीरिक शिक्षा का पूरा ध्यान रखा है. राज्य के शिक्षा मंत्री ने दावा किया है कि इस बार 1100 शारीरिक शिक्षकों की वृद्धि हुई है जिससे 120 की जगह 105 छात्रों पर एक शारीरिक शिक्षक हो गया है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि पिछले छह माह में प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में बुनियादी सुधार के साथ ही विसंगतियों को पूरी तरह से दूर करने का प्रयास करने की विशेष पहल की गई है. राज्य में उत्कृष्ट विद्यालयों को वास्तविक रूप में उत्कृष्ट करने के प्रयास से स्कूलों में एक-एक पद ओर सृजित किया गया है.
पूर्व में 120 विद्यार्थियों पर एक शारीरिक शिक्षक लगाए जाने का प्रावधान था, इसे बदलकर राज्य सरकार ने छात्र हित में इसे 105 विद्यार्थी किया है, जिससे 1100 शारीरिक शिक्षकों की वृद्धि हुई हैं. वहीं कक्षा 6 से 8 में चलने वाली तृतीय भाषा को अध्ययन करने वाले बच्चों की संख्या भी अधिक रहती थी, जिसको लेकर सरकार ने तृतीय भाषा के शिक्षकों का पद सृजित किया गया है. चार विशेष बच्चों पर एक विशेष शिक्षक लगाया जाएगा. प्रदेश में अल्प अवधि में ही राज्य सरकार ने 8 हजार 200 शिक्षकों के पदों की वृद्धि की है.