जयपुर. प्रदेश के तापमान में करीब 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी बीच जयपुर मौसम केंद्र ने आज से राज्य में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. साथ ही बताया गया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा. हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. वहीं, जैसलमेर, बीकानेर और आसपास के कुछ जगहों पर ठंडी हवाएं चलने के आसार है.
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सामान्य से अधिक तापमान बने रहने से अलग-अलग मौसम का मिजाज देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में आज अपेक्षाकृत तेज दक्षिण पश्चिम हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है.
-
मौसम अपडेट: 11 फरवरी
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔹राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क व तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
🔹आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है। तत्पश्चात 14-15 फरवरी से तापमान में पुनः बढ़ोतरी की सम्भावना।
">मौसम अपडेट: 11 फरवरी
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) February 11, 2023
🔹राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क व तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
🔹आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है। तत्पश्चात 14-15 फरवरी से तापमान में पुनः बढ़ोतरी की सम्भावना।मौसम अपडेट: 11 फरवरी
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) February 11, 2023
🔹राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क व तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
🔹आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है। तत्पश्चात 14-15 फरवरी से तापमान में पुनः बढ़ोतरी की सम्भावना।
न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 18.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 14.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 17 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 14.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 19 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस,
इसे भी पढ़ें - Cold Wave Continues : माउंट आबू में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पारा -3°C पहुंचा
फलौदी में 14 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 15.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 13.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 15.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 11.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 17.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 10.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 14.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 16.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 14.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 9.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तापमान बढ़ने से गर्मी का अहसास भी बढ़ने लगा है. सूरज की तेज किरणें चुभने लगी है. बावजूद इसके अब भी सुबह-शाम सर्दी महसूस हो रही है. वहीं, आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा तो 11 व 12 फरवरी से एक बार फिर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.