जयपुर. लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में जयपुर से जुड़ी दोनों लोकसभा सीट पर पिछले सोमवार को मतदान हुआ. लोग बढ़-चढ़कर इस महापर्व में शामिल हुए. लेकिन मतदान प्रतिशत के आंकड़ें इस बात की गवाही देते है कि जिले की कई विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के मतदान में 2 से 18 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. सिर्फ मालवीय नगर विधानसभा सीट पर ही मतदान प्रतिशत में इजाफा हुआ है.
2014 के चुनाव के मुकाबले मतप्रतिशत बढ़ा लेकिन...
बता दें कि जयपुर शहर लोकसभा सीट और जयपुर ग्रामीण में कुल 16 विधानसभा क्षेत्र आते है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 3 प्रतिशत मतदान में इजाफा देखा गया. लेकिन अगर अभी पिछले साल ही हुए विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत को देखें तो साफ तौर स्पष्ट होता है कि इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत घटा है. 5 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव के मतदान और लोकसभा चुनाव के मतदान पर नजर डाले तो कई जगहों पर मतदाताओं ने बेरूखी दिखाई है और 2 से 18 प्रतिशत की कमी देखी गई है.
जयपुर शहर सीट पर केवल 0.53 फीसदी का फर्क
हालांकि मतदान प्रतिशत मामले में जयपुर शहर की स्थिति फिर भी बेहतर है, लेकिन जयपुर ग्रामीण में वोटिंग प्रतिशत गिरा है. खास बात यह है कि दोनों लोकसभा सीटों में एक जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा ही ऐसी है जहां लोकसभा चुनाव में विधानसभा की तुलना में ज्यादा मतदान हुआ है. यहां पर 0.53 फ़ीसदी मतदान विधानसभा चुनाव की तुलना में ज्यादा हुआ है. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो दोनों लोकसभा सीटों की बाकी बची 15 सीटों पर 2% से लेकर 18% तक कम मतदान हुआ है.
मालवीयनगर विधानसभा सीट पर मतदान बढ़ा
बात करें जयपुर शहर लोकसभा सीट की तो यहां से कांग्रेस ने ज्योति खंडेलवाल तो भाजपा ने रामचरण बोहरा को टिकट दिया. हार जीत का फैसला तो 23 मई को होगा लेकिन इस बार जिस तरह मतदाताओं ने अपनी अंगुली सुनी रखी उससे साफ जाहिर है कि दोनों में निराशा जरूर हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कारण रहा कि जयपुर शहर में मतदान 5 महीने में ही घट गया. जयपुर शहर 8 विधानसभा सीटों में विभक्त है. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में 68.97% मतदान हुआ है तो वहीं विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 68.44 फ़ीसदी मतदान दर्ज हुआ है.
मालवीय नगर विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनावों के मुकाबले 0.53% अधिक मतदान हुआ है. इन लोकसभा चुनाव में वैसे तो मतदान प्रतिशत में जयपुर सीट पर ज्यादा फर्क नहीं आया है लेकिन जहां विधानसभा चुनाव में जयपुर शहर की आंठों विधानसभाओं पर 70.55 फ़ीसदी मतदान हुआ था तो वहीं लोकसभा चुनाव में मतदान गिरकर 68.10% रह गया है जो 2.45 फ़ीसदी कम है.
लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर सीट पर यह रहा मतदान का फर्क
क्रम सीट. कुल वोट कुल पड़े वोट प्रतिशत
1.हवा महल 241542 170778 70.70
2. विद्याधर नगर 334587 226636 67.74
3. सिविल लाइंस 243730 162967 66.86
4. किशनपोल 214065 139249 69.12
5. आदर्श नगर 250007 167439 66.97
6. मालवीय नगर 218787 149742 69.44
7. सांगानेर 321377 216476 67.36
8. बगरू 314222 214334 68.21
विधानसभा चुनाव में जयपुर शहर से जुड़ी सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुई वोटिंग
क्र सीट. कुल वोट कुल गिरे वोट प्रतिशत
1. हवा महल 232728 169091 72.66
2. विद्याधर नगर 321216 224290 69.83
3. सिविल लाइंस 236926 163411 68.97
4. किशनपोल 198187 143175 72.24
5. आदर्श नगर 242158 173580 71.68
6. मालवीय नगर 213263 144735 68.77
7. सांगानेर 302810 208237 68.77
8. बगरू. 296593 214671 72.38
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट का ये रहा हाल
जयपुर शहर लोकसभा सीट की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से तुलना करें तो जनता ने फिर भी चुनाव को लेकर अच्छा रुख दिखाया है लेकिन जयपुर ग्रामीण में ऐसा नहीं है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने खासी बेरुखी दिखाई है और वह भी तब जब इस सीट पर दोनों ही ओलंपियन खिलाड़ी मैदान में थे. एक और भाजपा की ओर से इस सीट पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तो दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से कृष्णा पूनिया जैसे स्टार खिलाड़ी मैदान में थे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों के चुनावी मैदान वाली इस सीट पर जनता ने वोट देने में कंजूसी दिखाई.
11.81% मतदाताओं ने वोटिंग में दिखाई कंजूसी
इस सीट पर जहां 5 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में आठों विधानसभा में 76.81 फीसदी मतदान हुआ था तो वहीं यह मतदान लोकसभा चुनाव में घटकर 65% रह गया. इस तरह से जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर महज 5 महीनों के अंतराल में ही 11.81% मतदाताओं ने वोटिंग में कंजूसी दिखाई है. जयपुर ग्रामीण में आने वाली शाहपुरा विधानसभा सीट से 18.65 प्रतिशत तो बानसूर विधानसभा सीट से 18.3 प्रतिशत वोट कम पड़े है.जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में केवल झोटवाड़ा विधानसभा सीट ही ऐसी सीट है जहां पर इन पांच महीनों में केवल 2.6 प्रतिशत ही मतदान का फर्क रहा.
लोकसभा चुनाव में जयपुर ग्रामीण सीट पर पड़े वोटों का ब्यौरा
क्रम सीट कुल वोट कुल पड़े वोट प्रतिशत
1. कोटपूतली 208855 129362 61.94
2. विराट नगर 211010 129989 61.60
3. शाहपुरा 213204 136810 64.17
4. फुलेरा 242379 164219 67.75
5. झोटवाड़ा 368226 262248 69.34
6. आमेर. 254347 176016 69.20
7. जमवारामगढ़ 210270 136087 64.72
8. बानसूर 225195 128554 57.09
विधानसभा चुनाव में जयपुर ग्रामीण से जुड़ी विधानसभा सीटों पर वोटों का ब्यौरा
क्रम सीट कुल वोट कुल पड़े वोट प्रतिशत
1. कोटपूतली 206297 158592 76.88
2. विराट नगर 208211 153587 73.77
3. शाहपुरा 208306 172510 82.82
4. फुलेरा 239322 180173 75.28
5. झोटवाड़ा 360813 259562 71.94
6. आमेर 247176 198450 80.29
7. जमवारामगढ़ 205757 198450 78.15
8. बानसूर 221450 166873 75.35
ऐसे में कहा जा सकता है कि जयपुर शहर की मालवीय नगर विधानसभा एकमात्र ऐसी सीट है जहां पर मतदाता ने मतदान में विधानसभा चुनाव से ज्यादा रुचि दिखाई बाकी सभी 15 सीटों पर 5 महीनों में ही मतदाता मतदान केंद्र से दूर हो गया. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या विधानसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव में जनता वोट देना पंसद नहीं करती है या फिर नेताओं ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों को वोट दिलवाने के लिए प्रयास नहीं किया और आंतरिक कलह और गुटबाजी के चलते यह वोटिंग प्रतिशत गिरा.