जयपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 6 मई को जयपुर में मतदान होगा. इसे लेकर जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस द्वारा विभिन्न क्विक रिस्पांस टीम, पुलिस मोबाइल पार्टी, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एडिशनल एसपी के सुपरविजन में डिप्टी एसपी, स्टेटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वायड टीम लगाई गई है. जो कि विभिन्न सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर काम कर रही है.
चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने वाले लोगों से निपटने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा 72 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई हैं. इसके साथ ही 281 पुलिस मोबाइल पार्टी, 9 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 9 फ्लाइंग स्क्वायड टीम. उसके साथ ही सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की विभिन्न टुकड़ियां तैनात की गई हैं.
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एडिशनल एसपी के सुपरविजन में 3 डिप्टी एसपी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एरिया मजिस्ट्रेट भी तैनात किया गया है. पुलिस की तमाम टीम 280 सेक्टर मजिस्ट्रेट के निर्देशन पर काम कर रही है. ऐसे लोग जो चुनावी प्रक्रिया को बाधित कर सकते हैं. उन्हें इस टीम द्वारा पाबंद किया जा रहा है. साथ ही अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है.