ETV Bharat / state

पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, चेहरे पर छाई खुशी - INDIAN CITIZENSHIP TO PAK DISPLACED

भीलवाड़ा में तीन पाक विस्थापित महिलाओं को जिला कलेक्टर ने भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र जारी किया. प्रमाण पत्र पाकर तीनों के चेहरे खिल उठे.

Citizenship To Pak Displaced
पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 16 hours ago

भीलवाड़ा: भारत आए तीन पाक विस्थापितों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों से भरा रहा, जहां भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने तीन पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान जिला कलेक्टर ने उन्हें राजनिष्ठा की शपथ भी दिलाई.

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि तीन पाक विस्थापित महिला को भारतीय नागरिकता मिली है. जो भी विस्थापित सरकार से तय नियमों और मापदण्डों को पूरा कर रहे हैं, उन्हें नागरिकता दी जा रही है. जिले में पहले भी पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी गई है और भविष्य में भी दी जाएगी.

पढ़ें: पाकिस्तान से आए हिंदू डॉक्टर और प्रोफेसर बेरोजगार, पढ़ाई-काम में रोड़ा बना LTV

इन्हें मिली नागरिकता: जिला कलेक्टर ने लारां बाई, दिया बाई और राजवंती को भारत की नागरिकता के प्रमाण पत्र दिए. ये लोग बरसों पहले पाकिस्तान से भारत आए थे, लेकिन नागरिकता के लिए तरस रहे थे. इसके चलते इन्हें शिक्षा और चिकित्सा जैसी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा था. इन महिलाओं ने लंबे समय से आवेदन कर रखा था. भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट चेंबर में उन्हें नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा गया. तीनों महिलाओं ने कहा कि भारतीय नागरिकता की मुराद अब जाकर पूरी हुई है. यह हमारे लिए गर्व और खुशी के पल हैं. भारतीय नागरिकता मिलने पर तीनों महिलाओं ने केन्द्र और राज्य सरकार के साथ ही भीलवाड़ा जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया.

भीलवाड़ा: भारत आए तीन पाक विस्थापितों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों से भरा रहा, जहां भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने तीन पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान जिला कलेक्टर ने उन्हें राजनिष्ठा की शपथ भी दिलाई.

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि तीन पाक विस्थापित महिला को भारतीय नागरिकता मिली है. जो भी विस्थापित सरकार से तय नियमों और मापदण्डों को पूरा कर रहे हैं, उन्हें नागरिकता दी जा रही है. जिले में पहले भी पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी गई है और भविष्य में भी दी जाएगी.

पढ़ें: पाकिस्तान से आए हिंदू डॉक्टर और प्रोफेसर बेरोजगार, पढ़ाई-काम में रोड़ा बना LTV

इन्हें मिली नागरिकता: जिला कलेक्टर ने लारां बाई, दिया बाई और राजवंती को भारत की नागरिकता के प्रमाण पत्र दिए. ये लोग बरसों पहले पाकिस्तान से भारत आए थे, लेकिन नागरिकता के लिए तरस रहे थे. इसके चलते इन्हें शिक्षा और चिकित्सा जैसी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा था. इन महिलाओं ने लंबे समय से आवेदन कर रखा था. भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट चेंबर में उन्हें नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा गया. तीनों महिलाओं ने कहा कि भारतीय नागरिकता की मुराद अब जाकर पूरी हुई है. यह हमारे लिए गर्व और खुशी के पल हैं. भारतीय नागरिकता मिलने पर तीनों महिलाओं ने केन्द्र और राज्य सरकार के साथ ही भीलवाड़ा जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.