जयपुर. राजधानी जयपुर से मंगलवार की चुनावी हलचल की बात करें तो राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपना नामांकन भरा. वहीं प्रदेश में राहुल गांधी की जनसभा को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू की.
बीजेपी की टिकट पर जयपुर ग्रामीण से सांसद का चुनाव लड़ रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव समेत खेल जगत की कई हस्तियां भी उनके साथ नजर आयी. मंच से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मोदी के नाम पर वोट मांगते नजर आए.
राठौड़ ने कहा कि हमारा देश मजबूत है और हमारे लीडर मोदी पराक्रमी और दुनियाभर में मशहूर है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश के लोगों ने कांग्रेस की कई पीढ़ियों को मौके दिए लेकिन अब देश की जनता कांग्रेस को मौका नहीं देगी. राज्यवर्धन और योग गुरू रामदेव ने खुद को मोदी का सिपाही बताया.
वहीं अगर कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नजर आएंगे. राहुल गांधी 23 अप्रैल को बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे.