जयपुर. शहर को अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीमें बदमाशों की धर पकड़ में जुटी हुई हैं. इसी के चलते जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर राजपासा एक्ट के तहत उन पर शिकंजा कसा जा रहा है.
पुलिस ने नाहरगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर फिरोज उर्फ बबलू को राजपासा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है. हिस्ट्रीशीटर फिरोज के खिलाफ 14 मामले पहले से ही दर्ज है. आरोपी गंभीर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है, जिसके चलते उसे चिन्हित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
आरोपी मुन्ना तलवार गैंग का सदस्य है, जिसके हथियार तस्करों से भी संपर्क हैं. गैंगस्टर मुन्ना तलवार, फिरोज उर्फ बबलू उर्फ गन्या समेत चार आरोपियों को जयपुर कमिश्नरेट की टीम अब तक राजपासा एक्ट के तहत हवालात के पीछे पहुंचा चुकी है. इसी के तहत अब नॉर्थ जिला पुलिस ने शहर में दहशत और खौफ पैदा करने वाले बदमाशों की एक सूची बनाई है. इस सूची में नार्थ जिले के करीब दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों को शामिल किया है.
सूत्रों के अनुसार राजपासा एक्ट के तहत इन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसलिए इसके लिए डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने इन बदमाशों की सूची को कलेक्टर के पास भिजवाया है. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में इन दो दर्जन बदमाशों के खिलाफ राजपासा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी ताकि नॉर्थ जिले के अंदर बदमाशों के खौफ को खत्म किया जा सके.
ये भी पढ़ें: बाड़मेर में अल्पसंख्यक युवक से बर्बरता मामले में पकड़ा दूसरा आरोपी, पुलिस ने नकारी ये बात
बता दें कि बीते दिनों मुन्ना तलवार और उसके साथी गन्या अपने वर्चस्व स्थापित करने के लिए जयपुर शहर के अंदर लगातार फायरिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे. माणक चौक, सुभाष चौक, नाहरगढ़ थाना, संजय सर्किल थाना और कोतवाली थाना इलाके में बदमाशों ने लगातार फायरिंग कर दहशत मचाई थी. इसके चलते दोनों बदमाशों को पुलिस ने हवालात में पहुंचा दिया. अभी मुशर्रफ और दानिश जैसे बदमाश भी जेल से बाहर है. ऐसे में माना जा रहा है कि दानिश और मुशर्रफ समेत करीब 2 दर्जन बदमाशों पर नार्थ जिला पुलिस जल्दी शिकंजा कसेगी.