ETV Bharat / state

जयपुर: कालवाड़ के हाथोज बस स्टैंड को पुलिस ने करवाया अतिक्रमण मुक्त, लोगों को मिली जाम से निजात

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:55 PM IST

कालवाड़ में पुलिस ने हाथोज बस स्टैंड को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. बता दें पंचायत ने 7 दिन पहले नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. लेकिन 7 दिन बित जाने के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई के तहत अतिक्रमण हटवाया.

Jaipur Encroachment News,  Kalwar Encroachment News
पुलिस ने करवाया अतिक्रमण मुक्त

कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को JCB की सहायता से हाथोज बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त करवाया. कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि 7 दिन पहले पंचायत की ओर से व्यापारियों को नोटिस जारी कर अपनी दुकान के सामने से टिन शेड चबुतरो को हटाने का आदेश दिया था. लेकिन पूरा सप्ताह बीत जाने के बाद भी व्यापारियों ने सिर्फ अपनी दुकान के सामने से टिन शेड हटाये चबुतरे नहीं. जिसकी वजह से हाथोज स्टैंड पर आये दिन जाम की समस्या होती थी.

सात दिन पूरे होने के बाद भी जब दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो जेडीए निरीक्षक निर्मला देवी और कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने मय जाब्ता के साथ बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त करवाया.

पढ़ें- जयपुर पुलिस को मिलेगी 150 कमांडों की नई क्विक रिस्पांस टीम

इस दौरान पंचायत और थाने को कई जगह विरोध का सामना भी करना पड़ा. वहीं बस स्टैंड से अतिक्रमण हटने के बाद आये दिन होने वाले वाहनों के जाम से निजात भी मिल गई. कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि व्यापारियों को दुबारा टिन शेड और चबुतरे नहीं बनाने के लिए हिदायत दी गई अन्यथा पुलिस की ओर से व्यापारियों पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.

कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को JCB की सहायता से हाथोज बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त करवाया. कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि 7 दिन पहले पंचायत की ओर से व्यापारियों को नोटिस जारी कर अपनी दुकान के सामने से टिन शेड चबुतरो को हटाने का आदेश दिया था. लेकिन पूरा सप्ताह बीत जाने के बाद भी व्यापारियों ने सिर्फ अपनी दुकान के सामने से टिन शेड हटाये चबुतरे नहीं. जिसकी वजह से हाथोज स्टैंड पर आये दिन जाम की समस्या होती थी.

सात दिन पूरे होने के बाद भी जब दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो जेडीए निरीक्षक निर्मला देवी और कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने मय जाब्ता के साथ बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त करवाया.

पढ़ें- जयपुर पुलिस को मिलेगी 150 कमांडों की नई क्विक रिस्पांस टीम

इस दौरान पंचायत और थाने को कई जगह विरोध का सामना भी करना पड़ा. वहीं बस स्टैंड से अतिक्रमण हटने के बाद आये दिन होने वाले वाहनों के जाम से निजात भी मिल गई. कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि व्यापारियों को दुबारा टिन शेड और चबुतरे नहीं बनाने के लिए हिदायत दी गई अन्यथा पुलिस की ओर से व्यापारियों पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.