जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में स्थित केशयावाला गांव में शनिवार को हुई 11 साल के छात्र की हत्या की वारदात अब पुलिस के लिए एक बड़ा सरदर्द बन चुकी है. पुलिस इस प्रकरण में अब तक हत्यारे का पता नहीं लगा सकी है. हालांकि शक के आधार पर एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने रविवार को वारदात स्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया.
बता दें कि शनिवार को हुई 11 साल के अर्पित चौधरी के हत्या के बाद रविवार को वारदात स्थल पर पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया. अर्पित अपने घर से कितने बजे निकला और तेजाजी मंदिर कब पहुंचा और उसे आखिरी बार कब देखा गया, इन तमाम बिंदुओं को लेकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया.
पढ़ें- राजस्थान में 2 दिन की राहत के बाद फिर बढ़ी ठंड, ओलावृष्टि का भी अलर्ट
वहीं इस पूरे प्रकरण में शनिवार को डॉग स्क्वायड टीम जिस तरह से बार-बार एक मकान के बाहर जाकर रुक रही थी और वह मकान पूरा धुला हुआ पाया गया था. इसे देखते हुए शक के आधार पर पुलिस ने उस मकान में रहने वाले एक शख्स को हिरासत में ले लिया है. पुलिस की अनेक टीम वारदात को सुलझाने में लगी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में होगा. वहीं मुहाना, शिप्रापथ, मानसरोवर सहित विभिन्न थानों के थाना अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.