जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में इंटरनेट कॉल के जरिए महिला प्रोफेसर को प्रताड़ित करने वाले आरोपी छात्र तक पहुंचने में एक पार्सल ने अहम भूमिका निभाई है. आरोपी छात्र ने हैदराबाद की एक कंपनी के जरिए पार्सल जयपुर में एक महिला प्रोफेसर के घर भिजवाया था और उसी पार्सल की तमाम जानकारी को खंगालते हुए पुलिस आरोपी छात्र तक पहुंची.
आरोपी छात्र पढ़ने लिखने में काफी बुद्धिमान है और इसके साथ ही उसे आईटी का बहुत ही गहरा ज्ञान भी रखता है. आरोपी छात्र ने हैदराबाद की एक कंपनी से पार्सल राजस्थान यूनिवर्सिटी के एक महिला प्रोफेसर के घर भिजवाया. जिसकी शिकायत महिला प्रोफेसर ने पुलिस में की और पुलिस ने उस पार्सल की तमाम जानकारी को खंगाला और हैदराबाद की कंपनी से संपर्क कर जिस आईडी से पार्सल बुक कराया गया था, उसकी जानकारी ली.
आईटी एक्सपर्ट की मदद लेते हुए जयपुर पुलिस, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी तक पहुंची और वहां के सिस्टम व आईपी ऐड्रेस को खंगालने पर आरोपी छात्र की तमाम करतूतों का खुलासा हुआ. आरोपी छात्र गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का बेटा है और वर्ष 2015 में भी इसी तरह से एक लड़की को प्रताड़ित कर चुका है. उस समय आरोपी छात्र के पिता ने मामले को दबा दिया था और साथ ही छात्र ने भी माफी मांग ली थी.
आरोपी छात्र इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है और साथ ही पढ़ने लिखने में काफी बुद्धिमान बताया जा रहा है. आरोपी छात्र को आईटी का बहुत गहरा ज्ञान प्राप्त है और आईपी ऐड्रेस को चेंज करना, कॉल स्पूफिंग करना और उसके साथ ही किसी की भी आईडी को हैक कर उसका इस्तेमाल करना आदि विधाओं में निपुण है.
फिलहाल आरोपी छात्र को निरुद्ध करने के बाद उसके खिलाफ जेजे एक्ट के तहत जयपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पूछताछ में यह चीज निकल कर सामने आई है कि आरोपी छात्र के घर का माहौल सही नहीं है और घर के तनावपूर्ण माहौल के चलते ही आरोपी छात्र ने राजस्थान यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर को फोन कर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. फिलहाल आरोपी छात्र से पुलिस पूछताछ में जुटी है.