जयपुर. राजधानी में नकली और मिलावटी सामान के खिलाफ पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड पर नजर आ रही है. शनिवार को विश्वकर्मा थाना के कृष्णा कुंज बढ़ारणा इलाके में कार्रवाई की गई है. जहां नकली कपड़े बनाने के कारखाने पर छापा मारा गया है. जिसमें बड़ी संख्या में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली कपड़े बनाने का काम चल रहा था.
जिसके बाद विश्वकर्मा थाना प्रभारी मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में नकली कपड़े बनाने वाली एक फर्म पर छापा मारा गया है. वहीं, इन कपड़ों पर कंपनी के लोग बिल्कुल उसी जगह पर लगाए गए थे, जहां ब्रांडेड कंपनियां लोगों को लगाती हैं. कार्रवाई के दौरान फर्म के मालिक रवि शंकर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि आरोपी रवि शंकर शर्मा ब्रांडेड कंपनियों के नाम से लोअर और अपर ट्रैकसूट आदि नकली तैयार करके असली के रूप में बाजार में बेचा करता था. ग्राहक ब्रांडेड कंपनी का प्रोडक्ट समझ कर कपड़े खरीदते थे. इस प्रकार आरोपी मोटा मुनाफा कमाता था, जिसमें आम जनता और निर्माता कंपनियां दोनों के साथ धोखाधड़ी करता था. साथ ही आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: SPECIAL: शिक्षण व्यवस्था पर पड़ी कोरोना की मार, पढ़ाई से महरूम नौनिहाल
अप्रासंगिक कानून होंगे खत्म, कमेटी ने विधि विभाग से एक महीने में मांगी रिपोर्ट..
जयपुर में जलदाय मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में मंत्री मंडल कमेटी की शनिवार को जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को लेकर तीसरे चरण की समीक्षा बैठक हुई. इसमें यह तय किया गया कि विभिन्न विभागों में कामकाज में सहूलियत के लिए नियमों का सरलीकरण किया जाएगा. साथ ही अप्रासंगिक कानूनों को समाप्त किया जाएगा. जलदाय मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी ने विधि विभाग से इस संबंध में एक माह में रिपोर्ट भी मांगी है.