कोटपूतली (जयपुर). कोरोना महामारी को लेकर कोटपूतली पुलिस प्रशासन सजग नजर आ रहा है. कोटपूतली से प्रारंभ हुआ 'मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी' अभियान ना सिर्फ कोटपूतली में बल्कि पूरे राजस्थान में अपनी छाप छोड़ गया.
पढ़ें- प्रदेश में 7 फीसदी वैक्सीन की डोज खराब, अकेले चूरू में 39.37 प्रतिशत की बर्बादी
कोटपूतली में इस अभियान का नेतृत्व कर रहे एएसपी रामकुमार कस्वा का कहना है कि जिस प्रकार से 'मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी' अभियान चलाया गया, ठीक उसी प्रकार से 'मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार को एएसपी रामकुमार कस्वां, डीवाईएसपी दिनेश यादव, कोटपूतली थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत और तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा सहित सभी अधिकारी बाइक से शहर की गलियों में निकले.
इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही सभी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई. प्रशासन की ओर से इस अभियान को सफल बनाने के लिए ड्रोन कैमरे से पूरे शहर में नजर रखी जा रही है
बांसखो सीएचसी केन्द्र में भामाशाहों ने दिया सहयोग
बस्सी के बांसखो सीएचसी केंद्र में शनिवार को भामाशाहों की ओर से अस्पताल के स्टाफ को सम्मानित किया गया. साथ ही सीएचसी केंद्र में 20 कुर्सियां, 5 ऑक्सीमीटर और एन-95 मास्क भी भेंट किया गया. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. साथ ही लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया.