ETV Bharat / state

पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा को पुलिस अधिकारियों ने दी अनूठे तरीके से विदाई - पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा

पुलिस मुख्यालय में सोमवार को पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा का विदाई समारोह आयोजित किया गया. पुलिस अधिकारियों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर अनूठे तरीके से विदाई दी. उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया और नए साल की शुभकामनाएं दी.

पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा
पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2024, 5:26 PM IST

उमेश मिश्रा को पुलिस अधिकारियों ने दी अनूठे तरीके से विदाई

जयपुर. पुलिस मुख्यालय में पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा का विदाई समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारियों ने अनूठे तरीके से उन्हें विदाई दी. पुलिस मुख्यालय में उमेश मिश्रा एक खुली जीप में सवार हुए. जिसे अधिकारियों और कर्मचारियों ने रस्सों से खींचकर पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा को भावभीनी विदाई दी. खुली जीप से उमेश मिश्रा को सभी पुलिस अधिकारी, पुलिस मुख्यालय के बाहर तक छोड़ने आए. इसके बाद वे दूसरी कार में बैठकर घर के लिए रवाना हुए.

उमेश मिश्रा ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति : उमेश मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों का अभिनंदन किया और आभार जताया. पुलिस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने उमेश मिश्रा को स्मृति चिह्न और पुष्प गुच्छ भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि उमेश मिश्रा ने सेवाकाल के दौरान कार्य और व्यवहार से अपनी अलग पहचान बनाई. राजस्थान पुलिस ने उनके कार्यकाल में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए. इस मौके पर उमेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हमेशा उन्हें सक्रिय सहयोग प्रदान किया. जिससे उन्हें उल्लेखनीय काम करने का अवसर मिला. दरअसल, डीजीपी उमेश मिश्रा ने 29 दिसंबर को तत्काल प्रभाव से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था,जिसे कार्मिक विभाग ने मंजूर करते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर दिया था.

उमेश मिश्रा का विदाई समारोह
उमेश मिश्रा का विदाई समारोह

इसे भी पढ़ें-पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा की भावुक पोस्ट, बतौर आईपीएस अधिकारी तीन दशक के सफर को किया याद

नववर्ष स्नेह मिलन में डीजीपी साहू ने दी शुभकामनाएं : पुलिस मुख्यालय में सोमवार सुबह नववर्ष स्नेह मिलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीजीपी यूआर साहू ने पुलिस अधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर डीजीपी साहू ने परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा कि नया साल केवल एक नई शुरुआत ही नहीं बल्कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ने की और नित नया सीखने के लिए भी प्रेरित करता है. बीते वर्ष से सीख लेकर एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना है.

उमेश मिश्रा को पुलिस अधिकारियों ने दी अनूठे तरीके से विदाई

जयपुर. पुलिस मुख्यालय में पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा का विदाई समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारियों ने अनूठे तरीके से उन्हें विदाई दी. पुलिस मुख्यालय में उमेश मिश्रा एक खुली जीप में सवार हुए. जिसे अधिकारियों और कर्मचारियों ने रस्सों से खींचकर पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा को भावभीनी विदाई दी. खुली जीप से उमेश मिश्रा को सभी पुलिस अधिकारी, पुलिस मुख्यालय के बाहर तक छोड़ने आए. इसके बाद वे दूसरी कार में बैठकर घर के लिए रवाना हुए.

उमेश मिश्रा ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति : उमेश मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों का अभिनंदन किया और आभार जताया. पुलिस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने उमेश मिश्रा को स्मृति चिह्न और पुष्प गुच्छ भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि उमेश मिश्रा ने सेवाकाल के दौरान कार्य और व्यवहार से अपनी अलग पहचान बनाई. राजस्थान पुलिस ने उनके कार्यकाल में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए. इस मौके पर उमेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हमेशा उन्हें सक्रिय सहयोग प्रदान किया. जिससे उन्हें उल्लेखनीय काम करने का अवसर मिला. दरअसल, डीजीपी उमेश मिश्रा ने 29 दिसंबर को तत्काल प्रभाव से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था,जिसे कार्मिक विभाग ने मंजूर करते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर दिया था.

उमेश मिश्रा का विदाई समारोह
उमेश मिश्रा का विदाई समारोह

इसे भी पढ़ें-पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा की भावुक पोस्ट, बतौर आईपीएस अधिकारी तीन दशक के सफर को किया याद

नववर्ष स्नेह मिलन में डीजीपी साहू ने दी शुभकामनाएं : पुलिस मुख्यालय में सोमवार सुबह नववर्ष स्नेह मिलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीजीपी यूआर साहू ने पुलिस अधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर डीजीपी साहू ने परेड की सलामी ली. उन्होंने कहा कि नया साल केवल एक नई शुरुआत ही नहीं बल्कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ने की और नित नया सीखने के लिए भी प्रेरित करता है. बीते वर्ष से सीख लेकर एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.