ETV Bharat / state

Police Commemoration Day 2022: रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि - जयपुर में पुलिस शहीद दिवस

जयपुर के आमेर स्थित लालवास गांव में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day 2022) मनाया. वहीं, राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. जिसमें डीजीपी एमएल लाठर सहित पुलिस मुख्यालय के तमाम आला अधिकारी, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

Police Commemoration Day 2022
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 1:39 PM IST

जयपुर. 21 अक्टूबर 1959 को देश की रक्षा में चीनी सेना का मुकाबला करते हुए सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए थे. वीर जवानों के बलिदान की याद में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day 2022) मनाया जाता है. राजधानी जयपुर के आमेर स्थित लालवास गांव में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया.

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह समेत बटालियन के सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक पर रीथ चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. सेरेमोनियल गार्ड ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बटालियन के सभी अधिकारियों और सभी जवानों को पुलिस स्मृति दिवस के महत्व के बारे में बताया और शहीदों के नाम पढ़कर सुनाएं.

कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख जम्मू कश्मीर के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी सेना के हमले का मुकाबला करते हुए सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ के जवानों ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया और उनके मंसूबों को नाकाम किया था. शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 वीर जवानों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहादत को याद दिया है. भारत सरकार ने शहीदों की शहादत को सम्मान देते हुए 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाने की घोषणा की थी.

Police Commemoration Day 2022
राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस स्मृति दिवस

पढ़ें- अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, कहा, उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा

राजस्थान पुलिस अकादमी में श्रद्धांजलि समारोह- जयपुर में शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. जिसमें डीजीपी एमएल लाठर सहित पुलिस मुख्यालय के तमाम आला अधिकारी, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. पुलिस के अमर शहीदों की याद में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रकट की गई. डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि पुलिस शहीद दिवस के दिन हम सब उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी.

चित्तौड़गढ़ में शहीद दिवस का आयोजन- देश के प्रति कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को आज चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में शहीद दिवस का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के साथ अधिकारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इस वर्ष शहीद हुए जवानों को हथियार व शीश झुका कर सलामी दी गई. साथ ही उनके सम्मान में दो राउंड फायरिंग भी की गई.

Police Commemoration Day 2022
दी श्रद्धांजलि

अलवर में मनाया गया शहीद दिवस- अलवर पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस दौरान परेड का आयोजन हुआ. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पूरे देश में 21 अक्टूबर को हर साल पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है. 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जांबाज सैनिकों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना ने भारी संख्या में घात लगाकर हमला कर दिया और इस हमले का भारतीय जवानों ने बहादुरी से सामना किया. चीनी सैनिकों का सामना करते हुए हमले में 10 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. इन शहीदों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.

Police Commemoration Day 2022
रक्तदान शिविर का आयोजन

झालावाड़ पुलिस ग्राउंड में आयोजन- झालावाड़ में जी मेहेमी स्टेडियम स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर देश की आंतरिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से शहीदों को हवाई फायर कर नमन किया गया. इस अवसर पर शहीदो के सम्मान मे परेड का भी आयोजन हुआ, जिसकी एसपी रिचा तोमर ने सलामी ली.

जयपुर. 21 अक्टूबर 1959 को देश की रक्षा में चीनी सेना का मुकाबला करते हुए सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए थे. वीर जवानों के बलिदान की याद में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day 2022) मनाया जाता है. राजधानी जयपुर के आमेर स्थित लालवास गांव में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने शुक्रवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया.

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह समेत बटालियन के सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक पर रीथ चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. सेरेमोनियल गार्ड ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बटालियन के सभी अधिकारियों और सभी जवानों को पुलिस स्मृति दिवस के महत्व के बारे में बताया और शहीदों के नाम पढ़कर सुनाएं.

कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख जम्मू कश्मीर के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी सेना के हमले का मुकाबला करते हुए सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ के जवानों ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया और उनके मंसूबों को नाकाम किया था. शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 वीर जवानों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शहादत को याद दिया है. भारत सरकार ने शहीदों की शहादत को सम्मान देते हुए 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाने की घोषणा की थी.

Police Commemoration Day 2022
राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस स्मृति दिवस

पढ़ें- अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, कहा, उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा

राजस्थान पुलिस अकादमी में श्रद्धांजलि समारोह- जयपुर में शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. जिसमें डीजीपी एमएल लाठर सहित पुलिस मुख्यालय के तमाम आला अधिकारी, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. पुलिस के अमर शहीदों की याद में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रकट की गई. डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि पुलिस शहीद दिवस के दिन हम सब उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी.

चित्तौड़गढ़ में शहीद दिवस का आयोजन- देश के प्रति कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को आज चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में शहीद दिवस का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के साथ अधिकारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इस वर्ष शहीद हुए जवानों को हथियार व शीश झुका कर सलामी दी गई. साथ ही उनके सम्मान में दो राउंड फायरिंग भी की गई.

Police Commemoration Day 2022
दी श्रद्धांजलि

अलवर में मनाया गया शहीद दिवस- अलवर पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस दौरान परेड का आयोजन हुआ. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पूरे देश में 21 अक्टूबर को हर साल पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है. 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जांबाज सैनिकों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना ने भारी संख्या में घात लगाकर हमला कर दिया और इस हमले का भारतीय जवानों ने बहादुरी से सामना किया. चीनी सैनिकों का सामना करते हुए हमले में 10 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. इन शहीदों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.

Police Commemoration Day 2022
रक्तदान शिविर का आयोजन

झालावाड़ पुलिस ग्राउंड में आयोजन- झालावाड़ में जी मेहेमी स्टेडियम स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर देश की आंतरिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से शहीदों को हवाई फायर कर नमन किया गया. इस अवसर पर शहीदो के सम्मान मे परेड का भी आयोजन हुआ, जिसकी एसपी रिचा तोमर ने सलामी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.