कोटपूतली (जयपुर). जिले की कोटपूतली में गुरुवार सुबह गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है. यह ट्रक गुजरात नंबर का था और दिल्ली की तरफ जा रहा था. जानकारी अनुसार ट्रक बुधवार रात को खराब हो गया था, इस वजह से बानसूर कट के पास जयपुर से दिल्ली वाली सर्विस लेन पर खड़ा किया गया था.
जिसके बाद सुबह जब लोगों ने देखा और लोगों को जब इस पर शक हुआ. जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्रिपाल को हटाकर देखा तो इसमें अधिक संख्या में गाय भरी हुई थी. वहीं गौ तस्करों ने इसको चारों तरफ से त्रिपाल से कवर कर रखा था और कंटेनर की तरह ये पैक था.
पुलिस ने ट्रक को जेसीबी की सहायता से धक्के लगवाकर बानसूर रोड स्थित जय सिंह गौशाला पहुंचाया, जहां गौशाला में त्रिपाल हटाकर गायों को निकाला गया. इस दौरान गौवंश की हालत इतनी खराब थी कि पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर इलाज कराया गया है.
पढ़ें: भरतपुर में बदमाशों ने कट्टा दिखाकर व्यापारी से 1 लाख रुपए लूटे
बता दें कि गौ तस्कर बदमाशों ने 20 में से 8 गौवंश की जान ले ली है. साथ ही पुलिस की ओर से काफी ढूंढने पर ट्रक ड्राइवर का पता नहीं चल पाया है. जानकारी अनुसार कोटपुतली में ये पहली बार नहीं है जब गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया हो. नेशनल हाईवे से अक्सर ही अवैध तरीके से गायों को दिल्ली की तरफ ले जाया जाता है.