कालवाड़ (जयपुर). जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिसके तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की लगातार धड़-पकड़ जारी है. इसी कड़ी में कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 520 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है.
थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली की एक व्यक्ति के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा है. 520 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की सूचना पर पुलिस ने सक्रिय होकर कार्रवाई की. जिसके तहत थाना अधिकारी ने टीम गठित की. आरपीएस आदित्य पूनिया, कॉन्स्टेबल हीरालाल सारण, शेर सिंह आदि की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए कालवाड़ तिराहे के पास से एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ धर दबोचा. उससे 520 ग्राम अवैध मादक गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई रही है.
ये पढ़ें: रिश्वत लेते मकराना नगर परिषद आयुक्त गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगी 2.50 लाख की घूस
गुरुदत्त सैनी आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं. आरोपी रुडाराम माली उम्र 45 साल निवासी मीणो का मोहल्ला कालवाड़ बताया जा रहा है. यह कार्रवाई जयपुर डीसीपी पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसार एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपरविजन में की गई.
करोड़ों के स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
कालवाड़ थाना पुलिस ने बुधवार को ही एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत 6 किलो 19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किय है. जब्त किए गए स्मैक की कीमत लगभग 4 करोड़ बताई जा रही है.