जयपुर. जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने वन्यजीवों के अंगों की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को मंगलवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्कर के कब्जे से एक हाथी दांत बरामद भी किया है. दरअसल कमिश्नरेट स्पेशल टीम के सदस्य द्वारका प्रसाद और महिपाल को यह सूचना मिली थी कि जयपुर शहर में वन्यजीवों के अंगों की तस्करी कर बेचने वाले अनेक तस्कर सक्रिय हैं. जिसके बाद संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई और इसके साथ ही प्राप्त सूचना के आधार पर टेक्निकल सपोर्ट के जरिए तस्कर की डिटेल्स जुटाई गई.
कमिश्नरेट स्पेशल टीम को टेक्निकल टीम से यह इनपुट मिला कि मानसरोवर इलाके में एक तस्कर हाथी के दांत सप्लाई करने के लिए आने वाला है. जिस पर टीम ने मानसरोवर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए वन्य जीवों के अंगों की तस्करी में लिप्त तस्कर नदीम खान को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी तस्कर के कब्जे से एक कटा हुआ हाथी का दांत बरामद किया है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हाथी दांत के अलावा अन्य वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करना भी कबूल किया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस की ओर से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.