ETV Bharat / state

चाकसू में पुलिस ने 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, साढ़े 37 हजार रुपए जब्त

चाकसू की शिवदासपुरा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 37 हजार 5,30 रुपए जब्त किया है.

police arrested gamblers, police action on gamblers
चाकसू में पुलिस ने 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:41 PM IST

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गोनेर सहित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान ताश के पत्तों पर हार-जीत का दाव लगा रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गोनेर तालाब किनारे एक धर्मशाला में ये लोग हार-जीत का दावा लगाकर जुआ खेलते पाए गए.

मौके पर आरोपियों के कब्जे से सट्टे 37 हजार 5,30 रुपए की रकम के साथ जुआ के अन्य सामान जब्त किए हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में रामरत्न खटीक (30 वर्ष), रामेश्वर गोस्वामी (52 वर्ष) निवासी खो-नागोरियान और रामस्वरूप प्रजापत (25 वर्ष), गेंदीलाल रैगर (31 वर्ष), प्रभुनारायण शर्मा (40 वर्ष) और रामकिशन मीणा (47 वर्ष) निवासी गोनेर को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर: अभ्यास के दौरान तखत सागर में छलांग लगाने के बाद जवान लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वहीं आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई जयपुर पुलिस उपायुक्त दक्षिण हरेंद्र महावर और शिवदासपुरा एसएचओ भूपेंद्र सिंह की टीम ने की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस जवान सादावस्त्र में थे. ऐसे में जुआरी भागने में नाकाम रहे.

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा पुलिस ने अवैध जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गोनेर सहित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान ताश के पत्तों पर हार-जीत का दाव लगा रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिवदासपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गोनेर तालाब किनारे एक धर्मशाला में ये लोग हार-जीत का दावा लगाकर जुआ खेलते पाए गए.

मौके पर आरोपियों के कब्जे से सट्टे 37 हजार 5,30 रुपए की रकम के साथ जुआ के अन्य सामान जब्त किए हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में रामरत्न खटीक (30 वर्ष), रामेश्वर गोस्वामी (52 वर्ष) निवासी खो-नागोरियान और रामस्वरूप प्रजापत (25 वर्ष), गेंदीलाल रैगर (31 वर्ष), प्रभुनारायण शर्मा (40 वर्ष) और रामकिशन मीणा (47 वर्ष) निवासी गोनेर को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर: अभ्यास के दौरान तखत सागर में छलांग लगाने के बाद जवान लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वहीं आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई जयपुर पुलिस उपायुक्त दक्षिण हरेंद्र महावर और शिवदासपुरा एसएचओ भूपेंद्र सिंह की टीम ने की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस जवान सादावस्त्र में थे. ऐसे में जुआरी भागने में नाकाम रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.