कालवाड़ (जयपुर). जिले के कालवाड़ उपखंड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपियों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल में भेजवाया. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे धोखाधड़ी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया. इसी के तहत एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के द्वारा टीम गठित की गई.
जिसके तहत धोखाधड़ी और अन्य मामलों में लिप्त चार आरोपी सचिन भाटी गाजियाबाद (यूपी), संजय भाटी गौतमबुद्ध नगर (यूपी), करण पाल सिंह निवासी मेरठ (यूपी) और विजय पाल कसाना निवासी मेरठ (यूपी) को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः चूरू: फर्जी वसीयत बनाकर मकान बेचने के मामले में 2 गिरफ्तार
थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि आरोपीयों के खिलाफ 1 साल से केस पेंडिंग था. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर (यूपी) में 50 से अधिक धोखाधड़ी के मामले दर्ज थे. गुरु दत्त सैनी ने बताया कि 2019 एक परिवादी ने इन आरोपियों के खिलाफ कालवाड़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें ग्रेविट अनमोटीव प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कालवाड़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.
किशोर के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद
सांचौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक किशोर के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद कर एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है. यह कार्रवाई जालौर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार की गई. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सांचौर सिटी में एक किशोर के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद किया है.