जयपुर. राजस्थान में चुनावी आचार संहिता लागू होने में अब महज कुछ महीने का समय है. लेकिन प्रदेश में चुनावी बिसात मानो 6 महीने पहले ही बिछ चुकी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों ने अपनी अपनी गतिविधियों को इस कदर गति दे दी है कि जैसे चुनाव अगले 2 महीने बाद होने वाला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए आम जनता को कांग्रेस की तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी तरीके से अपनी ताकत राजस्थान में झोंक दी है.
खास बात यह है कि सत्ता परिवर्तन की इस मुहिम में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने कमान पूरी तरीके से अपने हाथ में ले रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. बीकानेर के बाद अब पीएम मोदी का अगले माह यानी अगस्त के पहले सप्ताह में एक बार फिर जोधपुर आने का प्रोग्राम बन रहा है. जोधपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को हेरटेज स्वरूप में बरकरार रखने की योजना की शुरुआत पीएम मोदी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले से करेंगे और यहां से चुनावी हुंकार भी भरेंगे.
अगस्त में बन रहा मोदी का कार्यक्रम : बता दें कि हाल ही में 7 जुलाई को जोधपुर से अहमदाबाद के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हालांकि इस समारोह में मोदी वर्चुअली जुड़े थे. लेकिन अगले महीने यानी संभवतः अगस्त के पहले सप्ताह में मोदी जोधपुर आ रहे हैं. यहां पर पीएम मोदी रेलवे सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही बड़ी जनसभा का भी कार्यक्रम बन रहा है. पीएम मोदी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में हुंकार भरेंगे. हाल ही में एक समारोह में केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा. इसके लिए 474 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं. इस परियोजना में जोधपुर रेलवे स्टेशन के हैरिटेज स्वरूप को बरकरार रखा जाएगा. पीएम मोदी अगले महीने जोधपुर आकर इसकी शुरुआत करेंगे.
इस साल में पीएम का 8 वां दौरा होगा : पीएम मोदी के राजस्थान में दौरों को देखें तो कमोबेस हर डेढ़ महीने से भी कम के अंतराल में प्रदेश के दौरे बन रहे हैं. पीएम मोदी पहले 2022 में 30 सितंबर को आबू रोड आए थे. उसके बाद वे 1 नवंबर को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम, 28 जनवरी को भीलवाड़ा जिले के आसींद में देवनारायण जयंती समारोह में आए. फिर 12 फरवरी को दौसा के धनावड़ में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे लोकार्पण समारोह में आए और 11 मई को नाथद्वारा और सिरोही में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद 31 मई को पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर अजमेर में एक जनसभा को भी संबोधित किया. उसके बाद 8 जुलाई को बीकानेर में पीएम मोदी ने एक्सप्रेस हाईवे के लोकार्पण समारोह के जरिये कांग्रेस को जमकर घेरा. अब अगस्त माह के पहले सप्ताह में जोधपुर में सीएम गहलोत को उन्ही के गृह जिले में घेरेंगे.
मारवाड़ में कमजोर है बीजेपी : वैसे तो कमोबेश सभी संभाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे बन रहे हैं. बता दें कि जोधपुर संभाग केंद्रीय नेतृत्व के लिए खास है क्योंकि ये जिला सीएम गहलोत का गृह जिला है. यहां कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा मजबूत स्थिति में है. मारवाड़ के सियासी समीकरण देखें तो जोधपुर संभाग में 6 जिले हैं. जिसमे जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही और जोधपुर जिले की कुल 33 सीटें हैं. 2018 के चुनाव में कांग्रेस मजबूत हुई. इस बार 33 में से 16 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ वहीं बीजेपी को 14 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. जबकि 1 आरएलपी और 2 अन्य के खाते में गई थी.