ETV Bharat / state

मोदी के एक साल में राजस्थान के 11 दौरे, जानिए शाह के साथ क्या है पार्टी का प्लान ? - Jaipur Latest News

Rajasthan Election, भारतीय जनता पार्टी में रणनीति के लिहाज से चाणक्य कहे जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके खास सिपहसालार केंद्रीय मंत्री अमित शाह का फोकस पूरी तरह राजस्थान पर है. चुनाव से एक हफ्ते पहले मोदी-शाह ने प्रदेश के प्रचार अभियान पर खास ध्यान देना शुरू कर दिया है. चुनावी प्रचार के मैराथन कार्यक्रम के बीच पीएम मोदी के रोड शो भी शामिल है.

Modi Shah Tour Plan
पीएम मोदी और अमित शाह
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 8:50 AM IST

जयपुर. दीपावली का त्योहार खत्म होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने अब अपना फोकस चुनावी मुहिम पर कर लिया है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दो प्रमुख शहरों में रोड शो करने के बाद चार जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. मोदी जयपुर में रोड शो करते हुए अल्पसंख्यक बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गढ़ जोधपुर में भी शहर की सड़कों पर रोड शो निकालकर कमल के निशान पर वोट की अपील करेंगे.

हालांकि, मोदी के रोड शो को लेकर अभी पार्टी ने अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है. आगामी 10 दिनों में प्रधानमंत्री के 6 से ज्यादा दौरे होंगे, जिनमें छह जनसभाएं भी शामिल हैं. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री बाड़मेर के बायतु में जनसभा को संबोधित करेंगे, तो 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में पीएम मोदी की जनसभाएं होंगी. इसके बाद 20 नवंबर को पाली में विशाल जन समूह के बीच मोदी जनता से मुखातिब होंगे.

बीते 1 साल से मोदी का राजस्थान पर फोकस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 12 महीने में राजस्थान के 11 दौरे कर चुके हैं. 30 सितंबर 2022 को मोदी ने इसकी शुरुआत की थी, जब वह सिरोही में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे और आबू रोड में जनता से जल्द लौटने का वादा किया था. इसके बाद 1 नवंबर 2022 को मोदी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पर जनसभा को संबोधित किया था, तो 8 जनवरी 2023 को मोदी भीलवाड़ा के आसींद पहुंचे और भगवान देवनारायण के जयंती समारोह में शिरकत की.

पढ़ें : राजस्थान के चुनावी रण में फिर जिंदा हुआ कन्हैयालाल का मुद्दा, कांग्रेस-बीजेपी में वार-पलटवार का दौर जारी

इस साल मोदी ने 12 फरवरी को दौसा के लालसोट में मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था तो 10 मई को प्रधानमंत्री ने नाथद्वारा और आबू रोड में बड़ी जनसभाएं करते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया. इसके बाद मई में 31 तारीख को प्रधानमंत्री ने अजमेर में पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी. इस साल प्रधानमंत्री एक बार फिर 8 जुलाई को राजस्थान आए और बीकानेर में अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया और हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. मोदी ने 27 जुलाई को सीकर में जनसभा को संबोधित किया था, तो 25 सितंबर को जयपुर में पीएम मोदी की सभा हुई. 2 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया तो वहीं इसी महीने 9 नवंबर को उदयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मेवाड़ की 27 सीटों पर वोटर्स से अपील की.

अमित शाह के दौरों का यह प्लान : 16 नवंबर को अमित शाह राजस्थान के दौरे पर होंगे. टोंक और राजसमंद जिले में शाह का चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. अपने इस दौरे पर अमित शाह चार विधानसभा सीटों कुंभलगढ़, राजसमंद, भीम और देवली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाह सुबह 10:30 विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 10:35 बजे हेलीकॉप्टर से देवली के लिए रवाना होंगे. वे 11:00 बजे देवली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 12 बजे हेलीकॉप्टर से कुंभलगढ़ के लिए रवाना होंगे.

अमित शाह का दोपहर 12:45 बजे चारभुजा जी मन्दिर में दर्शन का कार्यक्रम है, जहां वे दोपहर 1:30 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे देवगढ़ में एक सभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह जयपुर लौटेंगे और दिल्ली का रुख करेंगे.

जयपुर. दीपावली का त्योहार खत्म होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने अब अपना फोकस चुनावी मुहिम पर कर लिया है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दो प्रमुख शहरों में रोड शो करने के बाद चार जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. मोदी जयपुर में रोड शो करते हुए अल्पसंख्यक बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गढ़ जोधपुर में भी शहर की सड़कों पर रोड शो निकालकर कमल के निशान पर वोट की अपील करेंगे.

हालांकि, मोदी के रोड शो को लेकर अभी पार्टी ने अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है. आगामी 10 दिनों में प्रधानमंत्री के 6 से ज्यादा दौरे होंगे, जिनमें छह जनसभाएं भी शामिल हैं. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री बाड़मेर के बायतु में जनसभा को संबोधित करेंगे, तो 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में पीएम मोदी की जनसभाएं होंगी. इसके बाद 20 नवंबर को पाली में विशाल जन समूह के बीच मोदी जनता से मुखातिब होंगे.

बीते 1 साल से मोदी का राजस्थान पर फोकस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 12 महीने में राजस्थान के 11 दौरे कर चुके हैं. 30 सितंबर 2022 को मोदी ने इसकी शुरुआत की थी, जब वह सिरोही में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे और आबू रोड में जनता से जल्द लौटने का वादा किया था. इसके बाद 1 नवंबर 2022 को मोदी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पर जनसभा को संबोधित किया था, तो 8 जनवरी 2023 को मोदी भीलवाड़ा के आसींद पहुंचे और भगवान देवनारायण के जयंती समारोह में शिरकत की.

पढ़ें : राजस्थान के चुनावी रण में फिर जिंदा हुआ कन्हैयालाल का मुद्दा, कांग्रेस-बीजेपी में वार-पलटवार का दौर जारी

इस साल मोदी ने 12 फरवरी को दौसा के लालसोट में मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था तो 10 मई को प्रधानमंत्री ने नाथद्वारा और आबू रोड में बड़ी जनसभाएं करते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया. इसके बाद मई में 31 तारीख को प्रधानमंत्री ने अजमेर में पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी. इस साल प्रधानमंत्री एक बार फिर 8 जुलाई को राजस्थान आए और बीकानेर में अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया और हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. मोदी ने 27 जुलाई को सीकर में जनसभा को संबोधित किया था, तो 25 सितंबर को जयपुर में पीएम मोदी की सभा हुई. 2 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया तो वहीं इसी महीने 9 नवंबर को उदयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मेवाड़ की 27 सीटों पर वोटर्स से अपील की.

अमित शाह के दौरों का यह प्लान : 16 नवंबर को अमित शाह राजस्थान के दौरे पर होंगे. टोंक और राजसमंद जिले में शाह का चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. अपने इस दौरे पर अमित शाह चार विधानसभा सीटों कुंभलगढ़, राजसमंद, भीम और देवली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाह सुबह 10:30 विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 10:35 बजे हेलीकॉप्टर से देवली के लिए रवाना होंगे. वे 11:00 बजे देवली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 12 बजे हेलीकॉप्टर से कुंभलगढ़ के लिए रवाना होंगे.

अमित शाह का दोपहर 12:45 बजे चारभुजा जी मन्दिर में दर्शन का कार्यक्रम है, जहां वे दोपहर 1:30 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे देवगढ़ में एक सभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह जयपुर लौटेंगे और दिल्ली का रुख करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.