जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में दो दिन पहले जब उप मुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खडे़ किये थे तो उसके बाद लग रहा था कि पायलट गहलोत के बीच चल रही राजनीतिक रस्साकस्सी और बढे़गी लेकिन गुरुवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद दोनों ही नेताओं के मिजाज शुक्रवार को बदले हुए दिखाई दिए.
दरअसल, शुक्रवार को राजस्थान सूचना पोर्टल की लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनो मंच पर मौजूद रहे और वहीं किसी भी मंत्री को मंच पर स्थान नहीं दिया गया. इसके साथ ही कानून व्यवस्था पर सवाल खडे़ करने वाले उपमुख्यमंत्री ने सीएम गहलोत को इस पोर्टल को लांच करने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं शुक्रवार को भाषण की शुरुआत में गहलोत ने सबसे पहले उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम लिया.
वहीं जब इस पोर्टल की लॉन्चिंग हो रही थी तो उस समय भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंच पर इस लॉन्चिंग से पहले बटन दबाने के लिए पायलट को हाथ से इशारा कर अपने साथ में बटन दबवाया. पूरे कार्यक्रम में दोनों नेता एक दूसरे से खुलकर बातचीत करते भी दिखाई दिये. जिससे साफ है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दोनों नेताओं को साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए है.