जयपुर. फ्लैट में पानी का कनेक्शन देने के बदले 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के जेईएन और कनिष्ठ सहायक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब एसीबी उसके आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी सर्च की कार्रवाई में जुटी है.
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर तृतीय इकाई ने कार्रवाई करते हुए पीएचईडी (सहायक अभियंता-द्वितीय कार्यालय, जयपुर उत्तर) के जेईएन मोहित कुमार सिंघल और कनिष्ठ सहायक रविंद्र सिंह राठौड़ को परिवादी से 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार, एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके फ्लैट पर पानी का कनेक्शन लगाने की एवज में जेईएन मोहित कुमार सिंघल और कनिष्ठ सहायक रविंद्र सिंह राठौड़ 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहे हैं.
परिवादी की शिकायत पर एसीबी जयपुर के डीआईजी डॉ रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के एएसपी हिमांशु के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज उपाधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया और जेईएन मोहित कुमार सिंघल व कनिष्ठ सहायक रविंद्र सिंह राठौड़ को 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
ठिकानों और आवास पर तलाशी जारी: उन्होंने बताया कि मोहित कुमार सिंघल दौसा जिले के ठिकरिया गांव का रहने वाला है और वर्तमान में प्रताप नगर में सेक्टर-18 में रहता है. जबकि रविंद्र सिंह राठौड़ निवारू रोड पर नारायण वाटिका, बालाजी विहार में रहता है. दोनों के आवास और अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीमें तलाशी ले रही हैं. डीआईजी डॉ रवि के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.