जयपुर. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश भर के पेट्रोल पंप बंद हैं. हड़ताल होने के बावजूद भी जयपुर के कई पेट्रोल पंप ने चालू हैं. एसोसिएशन ने कहा कि खुले हुए पेट्रोल पंप को बंद करवाया जा रहा है. आपको बता दें कि प्रदेश में चार हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर हैं. लेकिन जयपुर के चार पेट्रोल पंप खुले हैं.
आपातकालीन वाहन जैसे अग्निशमन, एंबुलेंस वाहन आदि को आपूर्ति दी जा रही है. आपको बता दें कि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा होने से पेट्रोल पंपों पर डीजल की खपत कम हो गई है. इस कारण पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज में Ragging का मामला, 7 छात्र निलंबित
राजस्थान में आयल डिपो की अधिक दूरी होने के चलते सीमावर्ती जिले जैसे- श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पेट्रोल, डीजल की कीमतें अधिक हैं. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बताया कि पड़ोसी राज्यों की तरह राजस्थान में भी पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें घटानी चाहिए, जिससे कि सरकार का राजस्व बढ़े और कंपनियों को भी घाटा न उठाना पड़े. एक दिन की सांकेतिक हड़ताल से डीलर्स को 40 करोड़ का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें एक दिन में 1.10 करोड़ लीटर डीजल की खपत होती है. वहीं पेट्रोल की करीब 54 लाख लीटर प्रतिदिन की खपत होती है.