जयपुर. सरकारी तेल कंपनियों ने आज 27 जनवरी के तेल के दाम जारी कर दिए हैं. हर दिन की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के भावों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. तेल के भाव आज भी स्थिर हैं. राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले दिन की तरह ही बरकरार है. प्रदेश की बात करें तो आज भी श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है.
श्रीगंगानगर में मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल- राजस्थान के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत की बात करें तो जयपुर में एक लीटर पेट्रोल आज 108.48 रुपए में मिल रहा है तो वहीं एक लीटर डीजल 93.72 रुपए में मिल रहा है. अन्य शहरों की बात करें तो अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए मिल रहा है. इसी तरह अलवर में एक लीटर पेट्रल की कीमत 109.71 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 94.81 रुपए है. बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए, कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है.
पढ़ें- Budget 2023 Expectation : TaxPayer की बजट से उम्मीदें, जानें क्या है टैक्स स्लैब
चारों महानगरों में तेलों के दाम- चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम की बात करें तो आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए मिल रहा है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए में एक लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी- बता दें, 27 जनवरी को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली. ब्रेंट क्रूड 1.35 डॉलर बढ़कर 87.47 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. इसमें 1.57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार यानि आज डब्ल्यूटीआई 0.17 डॉलर महंगा होकर 81.18 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इसमें भी 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.