जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करवाने का मामला सामने आया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के परीक्षा नियंत्रक राजेश डाबी ने सांगानेर थाने में करीब 16 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. डमी अभ्यर्थियों से शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करवा कर चयनित हुए अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों ने अपनी फोटो के स्थान पर डमी अभ्यर्थीयों की फोटो प्रवेश पत्र पर लगाकर परीक्षा दिलवाई थी. चयनित होने पर दस्तावेजों की जांच करने पर पूरे गड़बड़झाले का खुलासा हो गया.
एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी के मुताबिक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक राजेश डाबी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर में कुछ गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कर्मचारी चयन बोर्ड की शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में अभ्यर्थियों ने अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति को फोटो लगाकर परीक्षा दिलवाई और शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में चयनित हो गए. अभ्यर्थी विमला, सुरेश कुमार, दिनेश, सुशीला, खेमाराम, निरमा कुमारी, रिडमन राम, मनीषा, नरसीराम, कमला, कुमारी, परमेश्वरी विश्नोई, सुनील चौधरी, दीपेंद्र विश्नोई, प्रकाश, विकास गोदारा समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
ई-प्रवेश पत्र में अभ्यर्थियों की फोटो का मिलान नहीं होने से फर्जीवाड़ा सामने आया है. इन अभ्यर्थियों की बीएड की डिग्री की जांच भी करवाई जाएगी. इन अभ्यर्थियों ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021, पटवार भर्ती परीक्षा 2021, सामान पात्रता परीक्षा 2022 और कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2022 में अपनी स्वयं की फोटो से भर्ती परीक्षा भी दी थी. लेकिन इनमें चयन नहीं हुआ. पुलिस ने धारा 419, 420, 120 बी आईपीसी और 3, 7, 10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी को सुपुर्द की गई है. फिलहाल पुलिस ने शुक्रवार को 16 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.