जयपुर. शिप्रापथ थाना इलाके में शनिवार देर रात सीताराम कॉलोनी में एक मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं उसी के परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर रविवार सुबह उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जयपुरिया अस्पताल पहुंच प्रदर्शन किया और साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए.
सीताराम कॉलोनी में मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 45 वर्षीय रतन लाल की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री भी झुलस गए. वहीं हादसे की सूचना के बाद विधायक अशोक लाहोटी भी जयपुरिया अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
मृतक के परिजनों ने हाई टेंशन लाइन को उस स्थान से हटाने और 5 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना पर आसपास के थानों का जाब्ता और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश का प्रयास किया. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा भी जयपुरिया अस्पताल पहुंची और हादसे की जानकारी ली. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, लेकिन परिजन शव लेने के लिए राजी नहीं है.