जयपुर. कांग्रेस सरकार इस बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. कुछ समय पहले चिकित्सा मंत्री ने बताया था कि सरकार 2 साल तक महात्मा गांधी की जयंती मनाएगी. इसी के तहत बुधवार को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. जहां रिकॉर्ड रक्तदान हुआ.
इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर देश के अलग-अलग स्थानों पर 208 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया. जहां करीब 18 हजार 336 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया. वहीं पौने दो लाख युवाओं ने रक्तदान को लेकर संकल्प पत्र भरे. रक्तदान का आयोजन चिकित्सा विभाग उच्च शिक्षा संस्कृत शिक्षा तकनीकी शिक्षा और पुलिस विभाग के सहयोग से किया गया.
यह भी पढे़ं. 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम में बोले मोदी- भारत के लोगों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया
साथ ही रघु शर्मा ने बताया कि रक्तदान के दौरान सभी युवाओं का ब्लड ग्रुप चेक कर उनका मास्टर डाटा ऑफ ब्लड डोनर कार्ड बनाया जा रहा है. जिससे जरूरत पड़ने पर रेयर ब्लड ग्रुप वाले रक्तदाताओं की जानकारी विभाग के पास मौजूद हो. साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में इन रक्तदाताओं से रक्त लिया जा सके और जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड उपलब्ध करवाया जा सके.
गांधी जयंती पर जयपुर डिस्कॉम कार्यालय में भी चला स्वच्छता अभियान
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर सरकारी विभागों में भी स्वच्छता अभियान हाथ में लिया गया. इसमें जयपुर डिस्कॉम सिटी सर्कल में आने वाले कार्यालय अव्वल रहे. जयपुर डिस्कॉम सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के निर्देशों पर शहर के सभी बिजली विभाग से जुड़े कार्यालय में कर्मचारियों ने अवकाश के दिन भी पहुंचकर स्वच्छता अभियान को चलाया. सभी कर्मचारियों ने ऑफिस परिसर में अपने हाथों से सफाई कार्य किया.
यह भी पढे़ं. बापू की 150वीं जयंती : ईटीवी भारत की खास प्रस्तुति का PM मोदी ने किया अभिनंदन
डिस्कॉम के पावर हाउस से लेकर ग्रिड सब स्टेशन तक पर यह सफाई अभियान चलाया गया. पूरे परिसर को कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से सफाई कर आमजन में स्वच्छता का संदेश दिया. गांधी जयंती के मौके पर कई कार्यालयों में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की गई.