ETV Bharat / state

Pathholes in Jaipur Roads: जरा संभलकर...ये सड़क हैं जानलेवा

जयपुर की सड़कों पर गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बनते (Deadly potholes increasing accidents) जा रहे हैं. कभी बारिश तो कभी खराब गुणवत्ता के कारण सड़कें धंस जा रही हैं. गुरुवार को भी सीवर लाइन लीकेज के कारण खातीपुरा रोड पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया जिससे लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी. जयपुर में जानलेवा गड्ढों को लेकर अफसरों की बेपरवाही साफ नजर आती है. पढ़ें पूरी खबर...

potholes on jaipur roads
potholes on jaipur roads
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 10:32 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं हैं, कब धंस जाए औऱ आप उसमें समा जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. आए दिन सड़कों पर गड्ढे हो जा रहे हैं जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का (potholes on jaipur road) सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि कई वाहन भी गड्ढे में गिर गए हैं जिससे लोग घायल भी हुए हैं. नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. शिकायत के बाद भी अफसर हालात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

गुरुवार दोपहर राजधानी के खातीपुरा इलाके में बीच सड़क पर मौजूद गड्ढा देर शाम तक विशाल रूप धारण (Deadly potholes increasing accidents) कर लिया. दोपहर 2:30 बजे के करीब खातीपुरा-झोटवाड़ा रोड पर नरसिंह मंदिर के सामने यह सड़क धंस गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस दौरान गड्ढे में एक ऑटो भी फंस गया था. इसके बाद पीछे आने वाली गाड़ियों को भी परेशानी हो रही थी.

जानलेवा हैं ये गड्ढे

इस बीच जब लोगों ने कवायद कर किसी तरह सड़क की ऊपर की परत को हटाया, तो करीब 20 फीट गहरा गड्ढा नजर आया. इसके बाद देर रात तक गड्ढे को भरने के लिए ग्रेटर नगर निगम की टीम काम करती रही. नगर निगम के AEN राजेंद्र कुमार के मुताबिक शुक्रवार सुबह लोगों के दफ्तर जाने के वक्त तक रास्ता दुरुस्त कर दिया गया.

potholes on jaipur roads
वैशाली नगर में आम्रपाली मार्ग पर गड्ढा

पढ़ें. Ground Report : हर साल 1000 करोड़ खर्च होने के बाद भी सड़क पर गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में नजर आती है सड़क...

बीच सड़क गड्ढे, कब तक लापरवाही
बताया जा रहा है कि सीवरेज पाइप लाइन लीकेज के कारण गुरुवार को खातीपुरा रोड पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. हालांकि सड़क धंसने के पीछे की वजह स्थानीय प्रशासन भी तलाश रहा है. देर शाम तक व्यस्त सड़क को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया. जयपुर के उपनगर झोटवाड़ा में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और दफ्तरों में आने-जाने के लिए खातीपुरा रोड ही कनेक्टिविटी का बड़ा जरिया है.

potholes on jaipur roads
बीजेपी दफ्तर के पहले हुआ गड्ढा

पढ़ें. राजस्थान में 5 महीने के अंदर सड़क हादसे के चौंकाने वाले आंकड़े, 3292 लोगों ने गंवाई जान

इस सड़क से रेलवे स्टेशन और वैशाली नगर, अजमेर रोड जाने के लिए भी रास्ता गुजरता है. ऐसे में वाहन चालकों को काफ परेशानी का सामना करना पड़ा. आलम यह रहा कि गड्ढे की गहराई ज्यादा होने के कारण देर रात तक इसमें मिट्टी भरने का सिलसिला जारी रहा. यह पहला मौका नहीं था कि सड़क के बीचों-बीच विशाल गड्ढे हो गए हैं. इसके पहले भी राजधानी के मुख्य मार्गों पर इस तरह की घटनाएं होती रही हैं.

potholes on jaipur roads
गुर्जर की थड़ी अंडर पास के पास गड्ढा

कब-कब राजधानी के गड्ढों ने खड़ी की परेशानी

  • 20 मई 2021 को जयपुर के वैशाली नगर इलाके की आम्रपाली सर्किल पर लॉकडाउन के दौरान सड़क ढहने से करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं होने से यह बड़ा हादसा टल गया.
  • 11 जुलाई 2021 को मालवीय नगर इलाके में वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पीछे नाले की दीवार गिरने के बाद सड़क पर बनाई गई पार्किंग में खड़ी कार गड्ढे में गिर गई थी.
  • 23 जनवरी 2021 को भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पहले चौमू हाउस सर्किल पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया था. इस दौरान वहां से गुजर रही ऑटो को गड्ढे ने निगल लिया जिससे टैक्सी में सवार युवती को गंभीर चोट आई.
  • इस साल 20 जून को मानसरोवर इलाके में टेलीकॉम कंपनी की अंडर ग्राउंड केबल डाले जाने के दौरान 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया था. गनीमत रही कि सड़क पर आवाजाही नहीं होने के कारण कोई बड़ा हादसा सामने नहीं हुआ.
  • कुछ महीने पहले 1 जुलाई को मानसून की पहली बारिश के दौरान वीटी रोड मानसरोवर तिराहे पर नाले के नजदीक सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया जिसके बाद बैरिकेडिंग कर रास्ते को डायवर्ट करना पड़ा.
  • इसी साल 3 अगस्त को बारिश के बाद गोपालपुरा बाईपास पर गुर्जर की थड़ी के नजदीक सड़क बह गई थी जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी.
    मालवीय नगर में wtp के पास गड्ढा
    मालवीय नगर में wtp के पास गड्ढा

जयपुर. राजधानी जयपुर की सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं हैं, कब धंस जाए औऱ आप उसमें समा जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. आए दिन सड़कों पर गड्ढे हो जा रहे हैं जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का (potholes on jaipur road) सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि कई वाहन भी गड्ढे में गिर गए हैं जिससे लोग घायल भी हुए हैं. नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. शिकायत के बाद भी अफसर हालात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

गुरुवार दोपहर राजधानी के खातीपुरा इलाके में बीच सड़क पर मौजूद गड्ढा देर शाम तक विशाल रूप धारण (Deadly potholes increasing accidents) कर लिया. दोपहर 2:30 बजे के करीब खातीपुरा-झोटवाड़ा रोड पर नरसिंह मंदिर के सामने यह सड़क धंस गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस दौरान गड्ढे में एक ऑटो भी फंस गया था. इसके बाद पीछे आने वाली गाड़ियों को भी परेशानी हो रही थी.

जानलेवा हैं ये गड्ढे

इस बीच जब लोगों ने कवायद कर किसी तरह सड़क की ऊपर की परत को हटाया, तो करीब 20 फीट गहरा गड्ढा नजर आया. इसके बाद देर रात तक गड्ढे को भरने के लिए ग्रेटर नगर निगम की टीम काम करती रही. नगर निगम के AEN राजेंद्र कुमार के मुताबिक शुक्रवार सुबह लोगों के दफ्तर जाने के वक्त तक रास्ता दुरुस्त कर दिया गया.

potholes on jaipur roads
वैशाली नगर में आम्रपाली मार्ग पर गड्ढा

पढ़ें. Ground Report : हर साल 1000 करोड़ खर्च होने के बाद भी सड़क पर गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में नजर आती है सड़क...

बीच सड़क गड्ढे, कब तक लापरवाही
बताया जा रहा है कि सीवरेज पाइप लाइन लीकेज के कारण गुरुवार को खातीपुरा रोड पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. हालांकि सड़क धंसने के पीछे की वजह स्थानीय प्रशासन भी तलाश रहा है. देर शाम तक व्यस्त सड़क को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया. जयपुर के उपनगर झोटवाड़ा में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और दफ्तरों में आने-जाने के लिए खातीपुरा रोड ही कनेक्टिविटी का बड़ा जरिया है.

potholes on jaipur roads
बीजेपी दफ्तर के पहले हुआ गड्ढा

पढ़ें. राजस्थान में 5 महीने के अंदर सड़क हादसे के चौंकाने वाले आंकड़े, 3292 लोगों ने गंवाई जान

इस सड़क से रेलवे स्टेशन और वैशाली नगर, अजमेर रोड जाने के लिए भी रास्ता गुजरता है. ऐसे में वाहन चालकों को काफ परेशानी का सामना करना पड़ा. आलम यह रहा कि गड्ढे की गहराई ज्यादा होने के कारण देर रात तक इसमें मिट्टी भरने का सिलसिला जारी रहा. यह पहला मौका नहीं था कि सड़क के बीचों-बीच विशाल गड्ढे हो गए हैं. इसके पहले भी राजधानी के मुख्य मार्गों पर इस तरह की घटनाएं होती रही हैं.

potholes on jaipur roads
गुर्जर की थड़ी अंडर पास के पास गड्ढा

कब-कब राजधानी के गड्ढों ने खड़ी की परेशानी

  • 20 मई 2021 को जयपुर के वैशाली नगर इलाके की आम्रपाली सर्किल पर लॉकडाउन के दौरान सड़क ढहने से करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं होने से यह बड़ा हादसा टल गया.
  • 11 जुलाई 2021 को मालवीय नगर इलाके में वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पीछे नाले की दीवार गिरने के बाद सड़क पर बनाई गई पार्किंग में खड़ी कार गड्ढे में गिर गई थी.
  • 23 जनवरी 2021 को भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पहले चौमू हाउस सर्किल पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया था. इस दौरान वहां से गुजर रही ऑटो को गड्ढे ने निगल लिया जिससे टैक्सी में सवार युवती को गंभीर चोट आई.
  • इस साल 20 जून को मानसरोवर इलाके में टेलीकॉम कंपनी की अंडर ग्राउंड केबल डाले जाने के दौरान 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया था. गनीमत रही कि सड़क पर आवाजाही नहीं होने के कारण कोई बड़ा हादसा सामने नहीं हुआ.
  • कुछ महीने पहले 1 जुलाई को मानसून की पहली बारिश के दौरान वीटी रोड मानसरोवर तिराहे पर नाले के नजदीक सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया जिसके बाद बैरिकेडिंग कर रास्ते को डायवर्ट करना पड़ा.
  • इसी साल 3 अगस्त को बारिश के बाद गोपालपुरा बाईपास पर गुर्जर की थड़ी के नजदीक सड़क बह गई थी जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी.
    मालवीय नगर में wtp के पास गड्ढा
    मालवीय नगर में wtp के पास गड्ढा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.