ETV Bharat / state

दिवाली के त्यौहार पर यात्रियों को सौगात, 11 ट्रेनों में बढ़ाए साधारण श्रेणी के 3 डिब्बे - Three general class coaches extended to 11 trains

दिवाली के त्यौहार पर रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए लगातार ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी कर रहा है. साथ ही ट्रेनों के ठहराव में भी अस्थाई रुप से बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे त्यौहार पर यात्रियों को घर जाने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ट्रेनों में बढ़ाए गए अतिरिक्त डिब्बे, Additional coaches extended in trains
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 3:33 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 6:05 AM IST

जयपुर. दिवाली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में लोग त्यौहार पर अपने घर का रुख कर रहे हैं. लेकिन उनको ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है. जिसके लिए यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से लगातार ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है. साथ ही रेलवे प्रशासन ट्रेनों के ठहराव में भी अस्थाई रूप से बढ़ोतरी कर रहा है. जिससे यात्रियों को त्यौहार पर अपने घर जाने में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

दिवाली के त्यौहार पर यात्रियों को सौगात

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 11 गाड़ियों में अतिरिक्त रूप से 3 साधारण श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए हैं. जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. अभय शर्मा के अनुसार 11 गाड़ियों में तीन साधारण डिब्बे 25 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक बढ़ाए गए हैं.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेब कारोबारी की गोली मारकर हत्या की

इन ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे

  • गाड़ी संख्या 54813/ 54814 जोधपुर बाड़मेर-जोधपुर-एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 54881 और 54882 बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर
  • गाड़ी संख्या 54 825 / 54 826 जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर
  • गाड़ी संख्या 59 706 और 59705 जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर
  • गाड़ी संख्या 59708 और 59707 सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़
  • गाड़ी संख्या 59 710 और 59709 सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़
  • गाड़ी संख्या 59732 और 59731 सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़
  • गाड़ी संख्या 59712 और 59711 सूरतगढ़-भटिंडा-सूरतगढ़
  • गाड़ी संख्या 59 734 / 59733 सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़
  • गाड़ी संख्या 59603 और 59 604 अजमेर-उदयपुर-अजमेर
  • गाड़ी संख्या 59 606/ 596 05 उदयपुर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर

जयपुर. दिवाली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में लोग त्यौहार पर अपने घर का रुख कर रहे हैं. लेकिन उनको ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है. जिसके लिए यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से लगातार ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है. साथ ही रेलवे प्रशासन ट्रेनों के ठहराव में भी अस्थाई रूप से बढ़ोतरी कर रहा है. जिससे यात्रियों को त्यौहार पर अपने घर जाने में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

दिवाली के त्यौहार पर यात्रियों को सौगात

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 11 गाड़ियों में अतिरिक्त रूप से 3 साधारण श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए हैं. जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. अभय शर्मा के अनुसार 11 गाड़ियों में तीन साधारण डिब्बे 25 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक बढ़ाए गए हैं.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सेब कारोबारी की गोली मारकर हत्या की

इन ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे

  • गाड़ी संख्या 54813/ 54814 जोधपुर बाड़मेर-जोधपुर-एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 54881 और 54882 बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर
  • गाड़ी संख्या 54 825 / 54 826 जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर
  • गाड़ी संख्या 59 706 और 59705 जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर
  • गाड़ी संख्या 59708 और 59707 सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़
  • गाड़ी संख्या 59 710 और 59709 सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़
  • गाड़ी संख्या 59732 और 59731 सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़
  • गाड़ी संख्या 59712 और 59711 सूरतगढ़-भटिंडा-सूरतगढ़
  • गाड़ी संख्या 59 734 / 59733 सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़
  • गाड़ी संख्या 59603 और 59 604 अजमेर-उदयपुर-अजमेर
  • गाड़ी संख्या 59 606/ 596 05 उदयपुर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर
Intro:जयपुर एंकर-- दिवाली के त्यौहार पर ट्रेनों में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में अब ट्रेन में टिकट मिलना भी मुश्किल हो गई है. जिसको लेकर रेल प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं . ऐसे में अब रेल प्रशासन ने एक बार फिर 11 गाड़ियों में तीन साधारण श्रेणी डिब्बे भी बढ़ाए है. जिससे यात्रियों को अपने घर जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े


Body:जयपुर-- दिवाली का त्यौहार नजदीक है. ऐसे में सभी लोग अपने त्यौहार बनाने के लिए अपने घरों का रुख भी कर रहे हैं . लेकिन उनको ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है . ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से लगातार ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से दूसरी ओर ट्रेनों के ठहराव में भी अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे यात्रियों को त्यौहार पर अपने घर जाने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 11 गाड़ियों में अतिरिक्त रूप से 3 साधारण श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए हैं. जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी . जो कि 25 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक बढ़ाए गए हैं.

इन ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे--

- गाड़ी संख्या 54813/ 54814 जोधपुर बाड़मेर जोधपुर एक्सप्रेस

- गाड़ी संख्या 54881 और 54882 बाड़मेर मुनाबाव बाड़मेर

- गाड़ी संख्या 54 825 / 54 826 जोधपुर बिलाड़ा जोधपुर

- गाड़ी संख्या 59 706 और 59705 जयपुर सूरतगढ़ जयपुर

- गाड़ी संख्या 59708 और 59707 सूरतगढ़ अनूपगढ़ सूरतगढ़

- गाड़ी संख्या 59 710 और 59709 सूरतगढ़ अनूपगढ़ सूरतगढ़

- गाड़ी संख्या 59732 और 59731 सूरतगढ़ अनूपगढ़ सूरतगढ़

- गाड़ी संख्या 59712 और 59711 सूरतगढ़ भटिंडा सूरतगढ़

- गाड़ी संख्या 59 734 / 59733 सूरतगढ़ अनूपगढ़ सूरतगढ़

- गाड़ी संख्या 59603 और 59 604 अजमेर उदयपुर अजमेर

- गाड़ी संख्या 59 606/ 596 05 उदयपुर चित्तौड़गढ़ उदयपुर



Conclusion:
Last Updated : Oct 25, 2019, 6:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.