ETV Bharat / state

जयपुर में 56 थाना इलाकों के 321 स्थानों पर लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:01 AM IST

जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 56 थाना इलाकों के 321 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जयपुर के झोटवाड़ा, चित्रकूट, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, विश्वकर्मा, बगरू, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, विद्याधर नगर, विधायक पुरी, कोटखावदा, श्याम नगर, महेश नगर, ज्योति नगर, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, शिप्रा पथ थाना इलाके में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

Partial curfew, जयपुर न्यूज़
जयपुर में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जयपुर में करीब 56 थाना इलाकों के 321 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त का मामलाः अदालत ने आरोपी संजय जैन के बयान दर्ज कर पत्रावली को भेजा CMM कोर्ट

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना इलाकों के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. सभी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में सुरक्षित रहें.

पढ़ें: Covid-19 Update: प्रदेश में शुक्रवार को 1,147 नए पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 42,083

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
झोटवाड़ा थाना इलाके में अग्रवालों का मोहल्ला के मकान नंबर 28 का मेन गेट छोड़कर प्लाट नंबर 29 से ओम प्रकाश शर्मा के मकान का मेन गेट को छोड़कर एवं वाटर बॉक्स ऑफिस का गेट नंबर 2 को छोड़कर प्लॉट नंबर 28 के सामने तक कर्फ्यू लगाया गया है. चित्रकूट थाना इलाके में चित्रकूट स्कीम के प्लाट नंबर ई- 9/519 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. करणी विहार थाना इलाके में सिरसी रोड स्थित राम विहार कॉलोनी के प्लॉट नंबर 26 से 30 और सामने की तरफ 43 से 49 तक, सिरसी रोड स्थित कनक वृंदावन के प्लाट नंबर 192 से 194 एवं सामने की तरफ खाली जगह तक कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में खातीपुरा स्थित ग्रीन पार्क के मकान नंबर 33, 32, 31, 36 और मकान नंबर 103, 109, 31 के- 5 तक, हनुमान नगर विस्तार के मकान नंबर 164, दोनों साइड पर खाली प्लॉट तक कर्फ्यू लगाया गया है. भांकरोटा थाना इलाके में सिरसी रोड स्थित वर्धमान संपदा के प्लॉट नंबर 115, 116 और 117 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में विश्वकर्मा क्षेत्र में रोड नंबर 9 स्थित प्लाट नंबर एफ 379 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. बगरू थाना इलाके में सांभर वाला चौक, पोस्ट ऑफिस वाली गली, विसायती मोहल्ला वाली गली, गोल बिल्डिंग वाला चौक और झालानिया का मोहल्ला तक कर्फ्यू लगाया गया है.

भट्टा बस्ती थाना इलाके में शिवाजी नगर में मकान नंबर 95 से 105 और मकान नंबर 123 से मकान नंबर 131 तक, सर्वे नंबर 52 से 60 तक एवं सर्वे नंबर 6 से 17 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में मकान नंबर ई-74 से मकान नंबर ई-103 तक, गोल्डन टावर सीकर हाउस में मकान नंबर सी-01 से मकान नंबर सी-22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 2 स्थित भारत सरकार आगंतुक अधिकारी आवास के सामने मकान नंबर 2/466 से मकान नंबर 2/ 476 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विधायक पुरी थाना इलाके में गोपाल बाड़ी के प्लाट नंबर 1 से प्लॉट नंबर 14सी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया. कोटखावदा थाना इलाके के गांव देहलाला के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में देवी नगर के मकान नंबर 740 से मकान नंबर 742 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में पंचोली बिहार के प्लॉट नंबर 24 और प्लॉट नंबर 1, 2, 3, 4 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में कृष्णानगर प्रथम के मकान नंबर ए- 01 से चौहान कुटीर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में जनकपुरी द्वितीय के मकान नंबर 101 से मकान नंबर 104 वह मकान नंबर 186 से मकान नंबर 187डी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में लोकनायक व्यास कॉलोनी में टीबेश्वर महादेव मंदिर में मकान नंबर 81 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक थाना इलाके में कंवर नगर गंगापोल रावल जी के बाजार, चिथवाड़ी का बाग और पूर्व मेहरों की गली के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

ब्रह्मपुरी थाना इलाके में गोविंद नगर पूर्व आमेर रोड पर मकान नंबर 264 वाली संपूर्ण गली, गोविंद नगर पन्नीगरान के रहमत नगर में सीमेंट वाली संपूर्ण गली, मनु मार्ग गोविंद नगर पश्चिम में मकान नंबर 440 से मकान नंबर 460 तक, जोशी कॉलोनी में मकान नंबर 16 से मकान नंबर 30 तक, न्यू इंदिरा कॉलोनी जल महल में मकान नंबर 201 से मकान नंबर 230 तक और सर्वानंद कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर में मकान नंबर 11 से मकान नंबर 30 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में शांति नगर के मकान नंबर 48 से मकान नंबर 50 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में मकान नंबर 79/72 से मकान नंबर 79/74 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया गया कर्फ्यू
सोडाला थाना इलाके में गीजगढ़ विहार के प्लॉट नंबर 34 से प्लाट नंबर 64 तक और प्लॉट नंबर 42 से प्लाट नंबर 45 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में वर्धमान नगर के मकान नंबर 52 सी, 53सी व मकान नंबर 64 सी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में महावीर नगर द्वितीय के मकान नंबर 226 से मकान नंबर 230 तक और मकान नंबर 254 से मकान नंबर 256 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में शक्ति कॉलोनी स्थित मकान नंबर 1-बी से मकान नंबर 58-बी तक के संपूर्ण क्षेत्र, सुभाष कॉलोनी में अंजुमन मस्जिद से शर्मा शिशु निकेतन स्कूल तक और राजस्थान पुलिस अकादमी में सरकारी आवास सेक्टर 20 का संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में जेम्स कॉलोनी और सेक्टर 6 के आंशिक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में श्रीराम विहार के मकान नंबर 82 से मकान नंबर 86 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में पुष्पांजलि कॉलोनी के मकान नंबर 7 से मकान नंबर 9 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. सोडाला थाना इलाके में कृष्णापुरी राकड़ी के प्लॉट नंबर 24 से प्लॉट नंबर 39 तक और प्लॉट नंबर 25 से प्लाट नंबर 29 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. सोडाला थाना इलाके में कैलाश पथ सूरज नगर पश्चिम के प्लॉट नंबर 9 से प्लॉट नंबर 11 तक और प्लॉट नंबर 15 से प्लॉट नंबर 19 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जयपुर में करीब 56 थाना इलाकों के 321 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त का मामलाः अदालत ने आरोपी संजय जैन के बयान दर्ज कर पत्रावली को भेजा CMM कोर्ट

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना इलाकों के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. सभी कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में सुरक्षित रहें.

पढ़ें: Covid-19 Update: प्रदेश में शुक्रवार को 1,147 नए पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 42,083

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
झोटवाड़ा थाना इलाके में अग्रवालों का मोहल्ला के मकान नंबर 28 का मेन गेट छोड़कर प्लाट नंबर 29 से ओम प्रकाश शर्मा के मकान का मेन गेट को छोड़कर एवं वाटर बॉक्स ऑफिस का गेट नंबर 2 को छोड़कर प्लॉट नंबर 28 के सामने तक कर्फ्यू लगाया गया है. चित्रकूट थाना इलाके में चित्रकूट स्कीम के प्लाट नंबर ई- 9/519 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. करणी विहार थाना इलाके में सिरसी रोड स्थित राम विहार कॉलोनी के प्लॉट नंबर 26 से 30 और सामने की तरफ 43 से 49 तक, सिरसी रोड स्थित कनक वृंदावन के प्लाट नंबर 192 से 194 एवं सामने की तरफ खाली जगह तक कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में खातीपुरा स्थित ग्रीन पार्क के मकान नंबर 33, 32, 31, 36 और मकान नंबर 103, 109, 31 के- 5 तक, हनुमान नगर विस्तार के मकान नंबर 164, दोनों साइड पर खाली प्लॉट तक कर्फ्यू लगाया गया है. भांकरोटा थाना इलाके में सिरसी रोड स्थित वर्धमान संपदा के प्लॉट नंबर 115, 116 और 117 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में विश्वकर्मा क्षेत्र में रोड नंबर 9 स्थित प्लाट नंबर एफ 379 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. बगरू थाना इलाके में सांभर वाला चौक, पोस्ट ऑफिस वाली गली, विसायती मोहल्ला वाली गली, गोल बिल्डिंग वाला चौक और झालानिया का मोहल्ला तक कर्फ्यू लगाया गया है.

भट्टा बस्ती थाना इलाके में शिवाजी नगर में मकान नंबर 95 से 105 और मकान नंबर 123 से मकान नंबर 131 तक, सर्वे नंबर 52 से 60 तक एवं सर्वे नंबर 6 से 17 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में मकान नंबर ई-74 से मकान नंबर ई-103 तक, गोल्डन टावर सीकर हाउस में मकान नंबर सी-01 से मकान नंबर सी-22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 2 स्थित भारत सरकार आगंतुक अधिकारी आवास के सामने मकान नंबर 2/466 से मकान नंबर 2/ 476 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. विधायक पुरी थाना इलाके में गोपाल बाड़ी के प्लाट नंबर 1 से प्लॉट नंबर 14सी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया. कोटखावदा थाना इलाके के गांव देहलाला के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में देवी नगर के मकान नंबर 740 से मकान नंबर 742 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में पंचोली बिहार के प्लॉट नंबर 24 और प्लॉट नंबर 1, 2, 3, 4 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में कृष्णानगर प्रथम के मकान नंबर ए- 01 से चौहान कुटीर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में जनकपुरी द्वितीय के मकान नंबर 101 से मकान नंबर 104 वह मकान नंबर 186 से मकान नंबर 187डी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में लोकनायक व्यास कॉलोनी में टीबेश्वर महादेव मंदिर में मकान नंबर 81 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक थाना इलाके में कंवर नगर गंगापोल रावल जी के बाजार, चिथवाड़ी का बाग और पूर्व मेहरों की गली के आंशिक क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

ब्रह्मपुरी थाना इलाके में गोविंद नगर पूर्व आमेर रोड पर मकान नंबर 264 वाली संपूर्ण गली, गोविंद नगर पन्नीगरान के रहमत नगर में सीमेंट वाली संपूर्ण गली, मनु मार्ग गोविंद नगर पश्चिम में मकान नंबर 440 से मकान नंबर 460 तक, जोशी कॉलोनी में मकान नंबर 16 से मकान नंबर 30 तक, न्यू इंदिरा कॉलोनी जल महल में मकान नंबर 201 से मकान नंबर 230 तक और सर्वानंद कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर में मकान नंबर 11 से मकान नंबर 30 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में शांति नगर के मकान नंबर 48 से मकान नंबर 50 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में मकान नंबर 79/72 से मकान नंबर 79/74 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया गया कर्फ्यू
सोडाला थाना इलाके में गीजगढ़ विहार के प्लॉट नंबर 34 से प्लाट नंबर 64 तक और प्लॉट नंबर 42 से प्लाट नंबर 45 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में वर्धमान नगर के मकान नंबर 52 सी, 53सी व मकान नंबर 64 सी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में महावीर नगर द्वितीय के मकान नंबर 226 से मकान नंबर 230 तक और मकान नंबर 254 से मकान नंबर 256 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में शक्ति कॉलोनी स्थित मकान नंबर 1-बी से मकान नंबर 58-बी तक के संपूर्ण क्षेत्र, सुभाष कॉलोनी में अंजुमन मस्जिद से शर्मा शिशु निकेतन स्कूल तक और राजस्थान पुलिस अकादमी में सरकारी आवास सेक्टर 20 का संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में जेम्स कॉलोनी और सेक्टर 6 के आंशिक क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में श्रीराम विहार के मकान नंबर 82 से मकान नंबर 86 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में पुष्पांजलि कॉलोनी के मकान नंबर 7 से मकान नंबर 9 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. सोडाला थाना इलाके में कृष्णापुरी राकड़ी के प्लॉट नंबर 24 से प्लॉट नंबर 39 तक और प्लॉट नंबर 25 से प्लाट नंबर 29 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. सोडाला थाना इलाके में कैलाश पथ सूरज नगर पश्चिम के प्लॉट नंबर 9 से प्लॉट नंबर 11 तक और प्लॉट नंबर 15 से प्लॉट नंबर 19 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.