जयपुर. चुनाव आयोग द्वारा सर्टिफिकेट देरी से जारी करने पर बाड़मेर लोकसभा सीट से नामांकन खारिज होने पर पूर्व आईपीएस पंकज चौधरी ने जोधपुर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. चौधरी ने जोधपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बाड़मेर लोकसभा चुनाव को रद्द कराने की मांग की है.
वहीं, पंकज चौधरी ने दिल्ली हाई कोर्ट में भी चुनाव आयोग के खिलाफ एक याचिका दायर कर चुनाव आयोग पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने का मानस बनाया है.
पंकज चौधरी ने जोधपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बाड़मेर लोकसभा चुनाव को रद्द कराने की मांग की है. इसके साथ ही बाड़मेर लोकसभा सीट पर दोबारा चुनाव आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर नए सिरे से चुनाव कराने की अपील कोर्ट में की है.
मामले में पंकज चौधरी ने कहा है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि उनके साथ न्याय होगा और बाड़मेर लोकसभा सीट का चुनाव रद्द हो कर एक बार पुनः नए सिरे से करवाया जाएगा. फिलहाल देखने की बात होगी कि जोधपुर हाई कोर्ट इस पूरे प्रकरण में पंकज चौधरी को क्या राहत दे पाता है.