जयपुर. औषधि नियंत्रक विभाग के ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा ने बताया कि बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कुछ जगहों पर ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर परेशानियां भी सामने आने लगी थी. उन्होंने कहा कि अब सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई से जुड़ी सभी जिम्मेदारियों को औषधि नियंत्रक विभाग को सौंप दिया है.
राजाराम शर्मा ने बताया कि राजधानी जयपुर में स्थित जितने भी ऑक्सीजन प्रोडक्शन इंडस्ट्री हैं उन पर अब औषधि नियंत्रक विभाग ने एक-एक ड्रग इंस्पेक्टर तैनात किया है ताकि उत्पादन और सप्लाई से जुड़ी जानकारी विभाग तक पहुंच सके. ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा ने यह भी बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि इंडस्ट्री के बजाय मेडिकल क्षेत्र में ऑक्सीजन अधिक से अधिक सप्लाई हो सके.
उन्होंने कहा कि हालांकि देखने को मिला था कि ऑक्सीजन प्रोडक्शन इंडस्ट्रीज अस्पतालों के साथ-साथ कुछ कारखानों में भी ऑक्सीजन सप्लाई कर रही थी. ऐसे में एकाएक किल्लत का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब ऑक्सीजन प्रोडक्शन इंडस्ट्रीज सिर्फ अस्पतालों में ही ऑक्सीजन की सप्लाई कर रही है और औषधि नियंत्रक विभाग इस पर लगातार नजर बनाए हुए है.