जयपुर. स्वायत शासन विभाग ने प्रदेश में लगने वाले 25 ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) में रेनवाल को भी शामिल कर लिया है. विभाग ने कार्य स्वीकृति के वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं. काम पूरा करने के लिए 2 महीने का समय तय किया गया है. 34.99 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - कोरोना से जंग: 'जागरूकता' की वैक्सीन, 'सख्ती' का डोज आ रहा काम
50 सिलेंडर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट
ऑक्सीजन प्लांट के लिए कुछ दिन पहले नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल जाट और पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल ने स्वायत शासन विभाग और मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखा था. जिसमें 50 सिलेंडर केपेसिटी वाले ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग रखी गई थी.
युवाओं के लिए वैक्सीन कैंप
पंचायत समिति लूणी के धवा में कोरोना से बचाव के लिए युवाओं के वैक्सीन कैंप का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस कैंप में 18 से 45 वर्ष के 100 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की परेशानी के चलते ग्रामीण युवा टीकाकरण से वंचित रह रहे थे. ऐसे में प्रशासन की ओर से गांव में रजिस्ट्रेशन पर युवाओं को टीका लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
वैक्सीन लगने से युवा उत्साहित
केंद्र सरकार की ओर से टीकाकरण को लेकर पूर्व में स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही टीका लगाया जाता था लेकिन अब ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू होने के बाद युवाओं को इसका फायदा भी मिलने लगा है. खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत के चलते ग्रामीण युवा टीकाकरण से वंचित रह रहे थे. ऐसे में प्रशासन की ओर से अब गांवों में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर युवाओं को टीका लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिससे युवाओं में जबरदस्त उत्साह है,
'अब आसानी से लग रही वैक्सीन'
टीकाकरण केंद्र पर मेल नर्स धर्मेंद्र माथुर ने कहा कि वैक्सीन से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया. वैक्सीन लगवाने आए युवाओं ने बताया कि गांव में नेटवर्क की दिक्कत के चलते पूर्व में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन व्यवस्था होने से उन्हें आसानी से टीका लगाया जा रहा है.