जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से विधायकों का वन टू वन फीडबैक चल रहा है. मंगलवार को आदिवासी क्षेत्र के विधायकों ने फीडबैक के बाद एक स्वर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने और मुख्यमंत्री के साथ होने की बात कही. चाहे विधायक नगराज मीणा हों, रामलाल मीणा हों, गणेश घोघरा हों या निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया, चारों ने गहलोत के साथ होने की बात कही. नगराज मीणा ने तो यहां तक कह दिया कि आलाकमान दूसरा चेहरा क्यों लाएगा ? जब अशोक गहलोत हैं और बेहतर काम कर रहे हैं. वहीं, निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया ने कहा कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं.
पायलट की व्यक्तिगत राय कुछ भी हो, लेकिन गहलोत ही बनेंगे चौथी बार मुख्यमंत्री : कांग्रेस विधायक नगराज मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार ने अच्छे काम किए हैं. जनता चाहती है कि सरकार फिर कांग्रेस की बने और चौथी बार अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री बनेंगे. नगराज मीणा ने कहा कि गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट व्यक्तिगत राय कुछ भी रख सकते हैं, मैं उस पर नहीं जाना चाहता. लेकिन राजस्थान की सरकार ने जनता के लिए बहुत काम किया है. हर आदमी चाहता है कि मैं कुछ ना कुछ बनूं, लेकिन वह संभव नहीं है. नगराज मीणा ने कहा कि अशोक गहलोत बेहतर काम कर रहे हैं. ऐसे में आलाकमान दूसरा चेहरा क्यों लाएगा ? अशोक गहलोत के चेहरे पर ही अगला चुनाव लड़ा जाएगा. अशोक गहलोत ही राजस्थान में सरकार बना सकते हैं.
पढ़ें : Congress Feedback Program का आज दूसरा दिन, उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के विधायक देंगे फीडबैक
आलाकमान कोई भी चेहरा तय करे, हम गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बना कर लेंगे दम : फीडबैक बैठक में अपनी बात रख कर मीडिया से बात करने आए प्रतापगढ़ से विधायक रामलाल मीणा ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में अपनी बात रखते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. उन्हें चौथी बार मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेंगे. मीणा ने कहा कि हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ थे और साथ रहेंगे.
रमिला खड़िया बोलीं- मैं गहलोत के साथ, वही देंगे मुझे टिकट : उधर निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हूं. पिछली बार भले ही मेरी टिकट किसी भी कारण से कटी हो, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही वह नेता हैं, जो मुझे टिकट दे सकते हैं. वहीं, गणेश घोघरा ने भी कहा कि हम कांग्रेस आलाकमान के तो साथ हैं, लेकिन अशोक गहलोत हमारे नेता हैं.