जयपुर. प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए बार-बार आवेदन शुल्क जमा नहीं कराना पड़ेगा. प्रदेश की गहलोत सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली को लागू कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बार-बार आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को बड़ी राहत देते हुए वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस शुल्क निर्धारित कर दी है, जिसके तहत सामान्य वर्ग, राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपए और शेष अन्य श्रेणी के लिए 400 रुपए का शुल्क निर्धारित कर किया है.
क्या होगा फायदाः बता दें कि पूर्व में परीक्षार्थी को अलग-अलग परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए हर बार परीक्षा शुल्क जमा करना पड़ता था, जिसमें निम्न आय वर्ग वाले परीक्षार्थी कई बार फीस के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर पाते थे. सरकार ने अब वन टाइम फीस रजिस्ट्रेशन प्रणाली लागू की है. अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली से ही आवेदक सभी परीक्षाओं में बैठ सकेंगे. इस फीस प्रणाली में निर्धारित शुल्क के अनुसार परिपत्र जारी करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इससे राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद कोई शुल्क नहीं देना होगा.
200 करोड़ का वित्तीय भारः बता दें कि प्रदेश में पिछले सालों में हुए पेपर लीक मामले को लेकर बीजेपी लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर रही है. बीजेपी हमेशा इस बात का आरोप लगाती रही है कि युवा बेरोजगार अपने परिवार वालों की गाढ़ी कमाई से बमुश्किल फीस जमा करके परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और पेपर माफियाओं की ओर से पेपर लीक होने पर इन्हें आर्थिक नुकसान के साथ मायूसी भी हाथ लगती है. पेपर लीक मामलों के बीच लगातार उठे सवालों पर पूर्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-23 के बजट में यह घोषणा कर दी थी कि जल्द ही सरकार वन टाइम फीस प्रणाली लागू करने जा रही है. सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार पर लगभग 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा.
पढ़ेंः RPSC News: वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन तिथि तीन दिन बढ़ाई, अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर
वर्तमान में आवेदन शुल्कः
राजस्थान लोक सेवा आयोगः सामान्य/राज्य के क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी वर्गः 350 रुपए, राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी/एमबीसीः 250 रुपए, निःशक्तजन, राज्य के एससी/एसटी वर्गः 150 रुपए
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्डः सामान्य वर्ग/क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्गः 450 रुपए, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा/एमबीसी/ईडब्ल्यूएसः 350 रुपए, समस्त विशेष योग्यजन/राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गः 250 रुपए, ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम हैः 250 रुपए.