जयपुर. राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में स्थित सीताराम कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद इस मामले में अब सियासत भी शुरू होने लगी है. जहां एक ओर विधायक अशोक लाहोटी मृतक के परिजनों के साथ हाईटेंशन लाइन हटाने और मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने भी अस्पताल पहुंच अशोक लाहोटी पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा कि अस्पताल एक शांत परिसर होता है और वहां पर मृतक के परिजनों को कैप्चर करके अपने नारे लगवाना अशोक लाहोटी को बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है.
पढ़ें- राजस्थान में शराबबंदी पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, क्या कहा खुद सुनिए
हालांकि जिस इलाके में यह हादसा हुआ है, उस इलाके से अशोक लाहोटी पूर्व में पार्षद रह चुके हैं और वर्तमान में विधायक भी हैं. जब लाहोटी पार्षद थे, उस समय ही उस इलाके से हाई टेंशन लाइन को हटाने का प्रपोजल तैयार हो चुका था. लेकिन, उसके बावजूद भी उस इलाके से हाईटेंशन लाइन को नहीं हटाया गया.
पढ़ें- जल्द TSP क्षेत्र की विवाहित महिलाओं को भी मिल सकेगा आरक्षण का लाभ, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत
इसके साथ ही अर्चना शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में टोंक में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने पर बस में सवार अनेक लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं विराटनगर में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के चलते भी कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. उस समय तो बीजेपी सरकार ने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई. वहीं दूसरी तरफ आज बीजेपी के विधायक शव पर राजनीति करने पर अड़े हुए हैं.