जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह राजा पार्क इलाके के बर्फ चौराहे के पास हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे उपचार के लिए गंभीर हालात में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
दुर्घटना थाना (पूर्व) के एसआई गजानंद ने बताया कि राजापार्क इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप से बचने के प्रयास में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बाइक चालक जगदीश शर्मा की मौत हो गई. वह मदनपुरा बस्ती का रहने वाला था, जबकि बाइक पर पीछे बैठी छात्रा शालिनी गंभीर रूप से घायल हो गई. वह बाइक कैब पर कोचिंग जा रही थी.
पढ़ें. Road Accident in Pali: पाली में बाइक सवार दंपती को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत
छात्रा की हालत गंभीर, फोन भी हुआ चोरी : हादसे में बाइक पर पीछे बैठी शालिनी गंभीर रूप से घायल हुई है. उसे गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. छात्रा का मोबाइल घटनास्थल से चोरी हो गया है. पुलिस ने उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी है. दूसरी तरफ मृतक जगदीश के शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
स्लीपर कोच बस ने मिनी बस को मारी टक्कर : सोमवार को ही शहर के त्रिमूर्ति सर्किल पर एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने निजी ऑफिस की मिनी बस को टक्कर मार दी. इससे निजी बस पलट गई. हालांकि हादसे के समय मिनी बस में कोई सवारी नहीं थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.