जयपुर. राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. बीते 7 नवंबर को 14 नंबर पुलिया पर एक युवक (One arrested in Jaipur Blind murder case) की लाश मिली थी. मृतक की पहचान सुरेश उर्फ कालू के रूप में की गई थी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी सुखवेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब पीकर सुरेश के साथ रात में मारपीट की थी. आरोपी ने सुरेश उर्फ कालू के अलावा अन्य लोगों के साथ ही मारपीट और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक 7 नवंबर को पुलिस कंट्रोल रूम (young man body was found on 7 november) से सूचना मिली थी कि 14 नंबर पुलिया के पास अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे. मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया. सड़क के आसपास खानाबदोश लोगों, आसपास के दुकानदारों और मजदूरों से पूछताछ की गई. पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले.
पढ़ें. जमीन विवाद के चलते पिता की हत्या, पुत्र घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कांस्टेबल दयाराम को मुखबिर से सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु मारपीट से हुई है. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो सामने आया कि सुरेश के पास रहने वाले सुखवेंद्र चौहान ने ही वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने एक व्यक्ति से भी मारपीट करके रुपए छीन लिए थे. आरोपी को पकड़ कर पूछताछ करने पर मृतक की शिनाख्त सुरेश उर्फ कालू के रूप में हुई. सुरेश भी खानाबदोश ही था. सुरेश के भाई बजरंग की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.