ETV Bharat / state

आपत्तिजनक नारेबाजी के आरोप में एक गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध - Rajasthan Hindi News

राजधानी जयपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है.

One arrested and two Minors Detained in Jaipur
धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 9:47 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार को हुए एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने के मामले में माणक चौक थाना पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

आपत्तिजनक नारेबाजी की वीडियो वायरल : जयपुर (उत्तर) डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि सांगानेरी गेट स्थित पूर्वमुखी हनुमान मंदिर के पास शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान कुछ युवकों ने समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में माणक चौक थाने में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें. भगवान राम और बजरंगबली के जयकारों से गुंजायमान गुलाबी नगरी, भक्तों ने एक स्वर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

19 साल का युवक गिरफ्तार, दो निरुद्ध : पुलिस की टीम ने घटना के वायरल वीडियो की गहराई से जांच कर आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों की पहचान की. इसके बाद कार्रवाई करते हुए शास्त्री नगर इलाके में पुरोहित मार्ग, टैगोर नगर निवासी सुमित स्वामी (19) को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. दोनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है, जबकि गिरफ्तार सुमित से पूछताछ की जा रही है. डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने आमजन से अपील की है कि ऐसे आयोजनों के दौरान आयोजक खुद ऐसे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें और उन्हें हिदायत देकर पाबंद करें.

जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार को हुए एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने के मामले में माणक चौक थाना पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

आपत्तिजनक नारेबाजी की वीडियो वायरल : जयपुर (उत्तर) डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि सांगानेरी गेट स्थित पूर्वमुखी हनुमान मंदिर के पास शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान कुछ युवकों ने समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की थी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में माणक चौक थाने में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें. भगवान राम और बजरंगबली के जयकारों से गुंजायमान गुलाबी नगरी, भक्तों ने एक स्वर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

19 साल का युवक गिरफ्तार, दो निरुद्ध : पुलिस की टीम ने घटना के वायरल वीडियो की गहराई से जांच कर आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों की पहचान की. इसके बाद कार्रवाई करते हुए शास्त्री नगर इलाके में पुरोहित मार्ग, टैगोर नगर निवासी सुमित स्वामी (19) को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है. दोनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है, जबकि गिरफ्तार सुमित से पूछताछ की जा रही है. डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने आमजन से अपील की है कि ऐसे आयोजनों के दौरान आयोजक खुद ऐसे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें और उन्हें हिदायत देकर पाबंद करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.