ETV Bharat / state

फर्जी डिग्री प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार, 19.37 लाख कैश बरामद...आरपीएससी पेपर लीक से जुड़ रहे तार

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 11:02 PM IST

फर्जी डिग्री बेचने के मामले में जयपुर पुलिस ने एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार (one accused arrested in fake degree case) किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 19.37 लाख कैश बरामद किया है. आरोपी आरपीएससी की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक करने वाले गिरोह के सरगना भूपेंद्र सारण का परिचित है. ऐसे में उससे पेपर लीक मामले में भी पूछताछ की जा रही है.

सरगना भूपेंद्र सारण का साथी गिरफ्तार
सरगना भूपेंद्र सारण का साथी गिरफ्तार

जयपुर. आरपीएससी की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक करने वाले गिरोह के सरगना भूपेंद्र सारण की पत्नी और प्रेमिका सहित छह लोगों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कड़ी पूछताछ की. इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. फर्जी डिग्री प्रकरण में गुरुवार शाम राजधानी की करणी विहार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सरगना भूपेंद्र के एक परिचित हनुमान बिश्नोई को 19.37 लाख रुपए की राशि के साथ (one accused arrested in fake degree case) गिरफ्तार किया है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि भूपेंद्र सारण फर्जी डिग्री बेचकर और अभ्यर्थियों को नकल करवाकर परीक्षा पास कराने की एवज में जो भी धनराशि लेता उसे वह हनुमान बिश्नोई के पास रखवाता. इस पूरे षडयंत्र में शामिल होने पर हनुमान बिश्नोई को गिरफ्तार (mastermind Bhupendra Saran accomplice arrested) किया गया है. आऱोपी हनुमान बिश्नोई से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामला
गिरफ्तार आरोपी से बरामद कैश

पढ़ें. द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक: 6 आरोपियों से पूछताछ जारी, कई चौंकाने वाले खुलासे

साली के लड़के को भी परीक्षा से पहले पढ़वाया पेपर
फर्जी डिग्री प्रकरण में सरगना भूपेंद्र के घर से गिरफ्तार किए गए आरोपी दिनेश कुमार खींचड़ से हुई पूछताछ में भी कई चौकाने वाली बातें उजागर हुई है. आरोपी दिनेश रिश्ते में भूपेंद्र की साली का लड़का लगता है. दिनेश भी 24 दिसंबर को उदयपुर में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के लिए गया था. भूपेंद्र ने इससे सुबह ही द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम पारी का जीके का पेपर पढ़ाया था. फिलहाल जांच में सामने आए नए तथ्यों को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

पढ़ें. पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 10 लोगों को कोर्ट ने भेजा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

जांच में मिले कई भूखंड
फर्जी डिग्री प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी से हुई पूछताछ व पेपर लीक के सरगना के घर पर की गई छापेमारी के दौरान भूपेंद्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण के जयपुर में अलग-अलग जगह कई भूखंड होने की बात सामने आई है. जब पुलिस ने इस बात की तस्दीक की तो यह बात उजागर हुई कि भूपेंद्र और गोपाल ने अपनी पत्नियों एलची देवी और इंदुबाला के नाम पर बनी फर्म एसबी प्राइम स्टील इंडस्ट्री के नाम पर भूखंड ले रखे हैं. बगरू औद्योगिक क्षेत्र में 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का इनका एक भूखंड पाया गया है. इसके साथ ही अजमेर रोड स्थित रजनी विहार में भूपेंद्र और गोपाल के नाम से 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का भूखंड है. चित्रकूट के नेमी नगर में मांगीलाल बिश्नोई और सुरेश बिश्नोई के पिता के नाम से इन लोगों के भूखंड लेने की जानकारी भी मिली है. छापेमारी के दौरान बरामद संपत्ति से संबंधित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

जयपुर. आरपीएससी की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक करने वाले गिरोह के सरगना भूपेंद्र सारण की पत्नी और प्रेमिका सहित छह लोगों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कड़ी पूछताछ की. इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. फर्जी डिग्री प्रकरण में गुरुवार शाम राजधानी की करणी विहार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सरगना भूपेंद्र के एक परिचित हनुमान बिश्नोई को 19.37 लाख रुपए की राशि के साथ (one accused arrested in fake degree case) गिरफ्तार किया है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि भूपेंद्र सारण फर्जी डिग्री बेचकर और अभ्यर्थियों को नकल करवाकर परीक्षा पास कराने की एवज में जो भी धनराशि लेता उसे वह हनुमान बिश्नोई के पास रखवाता. इस पूरे षडयंत्र में शामिल होने पर हनुमान बिश्नोई को गिरफ्तार (mastermind Bhupendra Saran accomplice arrested) किया गया है. आऱोपी हनुमान बिश्नोई से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामला
गिरफ्तार आरोपी से बरामद कैश

पढ़ें. द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक: 6 आरोपियों से पूछताछ जारी, कई चौंकाने वाले खुलासे

साली के लड़के को भी परीक्षा से पहले पढ़वाया पेपर
फर्जी डिग्री प्रकरण में सरगना भूपेंद्र के घर से गिरफ्तार किए गए आरोपी दिनेश कुमार खींचड़ से हुई पूछताछ में भी कई चौकाने वाली बातें उजागर हुई है. आरोपी दिनेश रिश्ते में भूपेंद्र की साली का लड़का लगता है. दिनेश भी 24 दिसंबर को उदयपुर में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के लिए गया था. भूपेंद्र ने इससे सुबह ही द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रथम पारी का जीके का पेपर पढ़ाया था. फिलहाल जांच में सामने आए नए तथ्यों को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

पढ़ें. पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 10 लोगों को कोर्ट ने भेजा 5 दिन की पुलिस रिमांड पर

जांच में मिले कई भूखंड
फर्जी डिग्री प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपी से हुई पूछताछ व पेपर लीक के सरगना के घर पर की गई छापेमारी के दौरान भूपेंद्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण के जयपुर में अलग-अलग जगह कई भूखंड होने की बात सामने आई है. जब पुलिस ने इस बात की तस्दीक की तो यह बात उजागर हुई कि भूपेंद्र और गोपाल ने अपनी पत्नियों एलची देवी और इंदुबाला के नाम पर बनी फर्म एसबी प्राइम स्टील इंडस्ट्री के नाम पर भूखंड ले रखे हैं. बगरू औद्योगिक क्षेत्र में 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का इनका एक भूखंड पाया गया है. इसके साथ ही अजमेर रोड स्थित रजनी विहार में भूपेंद्र और गोपाल के नाम से 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का भूखंड है. चित्रकूट के नेमी नगर में मांगीलाल बिश्नोई और सुरेश बिश्नोई के पिता के नाम से इन लोगों के भूखंड लेने की जानकारी भी मिली है. छापेमारी के दौरान बरामद संपत्ति से संबंधित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.