जयपुर. प्रदेश में वन्यजीवों के शिकार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अक्सर वन्यजीवों के शिकार के मामले सामने आ रहे हैं. नया मामला राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में सामने आया है. यहां वन्यजीव का शिकार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: जोधपुर: बालश्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान शुरू, हर महीने एक सप्ताह चलेगा अभियान
क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीर मीणा के नेतृत्व में वनरक्षक विरेंद्र मान और उनकी टीम ने ये कार्रवाई आमेर के साईंवाड़ गांव के पास की गई है. आरोपी भागचंद बागरिया को पाटागोह का शिकार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 2 जीवित पाटागोह भी बरामद किया गया है.
वहीं, वन विभाग की टीम ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा के मुताबिक आमेर के साईवाड गांव में पाटागोह के शिकार की सूचना मिली थी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को दो पाटागोह के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों पाटागोह जीवित बताई जा रही है.
बता दें कि 2 दिन पहले झालाना वन क्षेत्र में भी मोर का शिकार करने का मामला सामने आया था. झालाना लेपर्ड रिजर्व से सटे शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी के कब्जे से एक मृत मोर, एक चाकू और लाठी भी बरामद की गई थी. इस तरह प्रदेशभर में शिकारियों की गतिविधियां तेज हैं.