जयपुर. राजधानी के राजापार्क में ओम संस्थान की ओर से संचालित अनाज और कपड़ा बैंक की ओर से गरीबों को नि:शुल्क अनाज और कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय मौजूद रहे. उन्होंने गरीब, बेसहारा और सभी जरूरतमंदों को अनाज और गर्म कपड़े वितरण किए. संस्थान के 13 वें संस्करण समारोह के मौके पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया.
इस मौके पर पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने ओम संस्थान की तारीफ करते हुए कहा, कि आज के समय में गरीबों का सहारा बनना काबिले तारीफ है. संस्थान हमेशा से ही बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद करता है. उन्हें जरूरतमंदों को अपने हाथों से दो वक्त की रोटी का अनाज देने का फिर मौका मिला.
उन्होंने सरकारों की ओर से करवाए जा रहे सर्वे के बारे में कहा, कि जिन गरीबों के रहने के लिए छत नहीं है और जो गरीबी के कारण झुग्गी झोपड़ी में रहे हैं, ऐसे परिवारों का सर्वे ठीक से नहीं हो पा रहा. जबकि वो भी देश का नागरिक है. इसी माटी में उसका जन्म हुआ है. ऐसे में सर्वे के सेंसर में उस गरीब का नाम आना चाहिए. हालांकि सरकार समय-समय पर इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाएं लेकर आती है. जिसमें ऐसे परिवारों को नि:शुल्क जमीन और मकान मिल सके. लेकिन फिर भी ये वंचित रहे जाते हैं. इसका कारण कहीं न कहीं विभागों में कमी है. जिसका खामियाजा इन गरीबों को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें- जयपुरः बिलवाड़ी घाटी में मिला नर कंकाल, प्रदीप जिलेवा के रुप में हुई पहचान
इस मौके पर संस्था सचिव रोशनी टाक और उपाध्यक्ष मिनल भाटी ने बताया, कि संस्था अपने स्तर पर हर वर्ष गरीबों के लिए कुछ विशेष कार्य का आयोजन करती है. ऐसे में संस्था ने गरीब, बेसहारा और सभी जरूरतमंदों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. वहीं जो अपना इलाज आर्थिक तंगी के कारण कराने में असमर्थ हैं, उनके लिए हमारी संस्था ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. जिसमें आमजन के स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं की नि:शुल्क जांच कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गईं. वहीं, शिविर के अंतर्गत नि:शुल्क सोनोग्राफी, ईसीजी, एक्सरे जांच भी की गई.