ETV Bharat / state

जयपुर : HC के निर्देश पर मोती डूंगरी और म्यूजियम रोड का अधिकारियों-अधिवक्ताओं ने किया दौरा - rajasthan news

हाईकोर्ट के निर्देश पर आज अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने सामूहिक दौरा किया. मोती डूंगरी रोड और म्यूजियम रोड के आसपास किये दौरे में ट्रैफिक, सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर मिली अनियमितताओं पर सभी पक्षकार सुझाव देकर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेंगे.

world class city,  जयपुर खबर,  राजस्थान न्यूज,  jaipur news
अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने किया दौरा
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:49 PM IST

जयपुर. गुलाबी नगरी को वर्ल्ड क्लास हेरिटेज सिटी बनाने सहित शहर में अवैध निर्माण, अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था पर लिए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान मामले में कोर्ट के निर्देश पर ने जेडीए, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और अधिवक्ताओं ने मोती डूंगरी रोड और म्यूजियम रोड का मौका मुआयना किया.

अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने किया दौरा

जेडीसी टी रविकांत, नगर निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह, अतिरिक्त महाधिवक्ता सत्येंद्र राघव और ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पैदल घूमकर क्षेत्र का जायजा लिया. इस संबंध में सत्येंद्र राघव में बताया कि क्षेत्र में किस तरह सुधार किया जा सकता है, इसकी रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः पुलवामा हमले की पहली बरसी पर संयोग, शहीद रोहिताश के परिवार में जन्मा छोटा 'रोहिताश'

वहीं निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने बताया कि यहां ट्रैफिक जाम की एक बड़ी समस्या देखने को मिली है. इसके अलावा पार्किंग, अवैध अतिक्रमण और क्षेत्रीय लोगों के रहन-सहन की वजह से सफाई व्यवस्था भी बिगड़ी हुई है.

ऐसे में दौरे के बाद अब पूरे क्षेत्र को लेकर एक शॉर्ट टर्म प्लान तैयार किया जाएगा और उसी के अनुसार कार्रवाई कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा. सोमवार तक मोती डूंगरी रोड और म्यूजियम रोड में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्लान तैयार कर उसे जल्द धरातल पर उतारा जाएगा. साथ ही कोर्ट में भी रिपोर्ट पेश की जाएगी

जयपुर. गुलाबी नगरी को वर्ल्ड क्लास हेरिटेज सिटी बनाने सहित शहर में अवैध निर्माण, अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था पर लिए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान मामले में कोर्ट के निर्देश पर ने जेडीए, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और अधिवक्ताओं ने मोती डूंगरी रोड और म्यूजियम रोड का मौका मुआयना किया.

अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने किया दौरा

जेडीसी टी रविकांत, नगर निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह, अतिरिक्त महाधिवक्ता सत्येंद्र राघव और ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पैदल घूमकर क्षेत्र का जायजा लिया. इस संबंध में सत्येंद्र राघव में बताया कि क्षेत्र में किस तरह सुधार किया जा सकता है, इसकी रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः पुलवामा हमले की पहली बरसी पर संयोग, शहीद रोहिताश के परिवार में जन्मा छोटा 'रोहिताश'

वहीं निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने बताया कि यहां ट्रैफिक जाम की एक बड़ी समस्या देखने को मिली है. इसके अलावा पार्किंग, अवैध अतिक्रमण और क्षेत्रीय लोगों के रहन-सहन की वजह से सफाई व्यवस्था भी बिगड़ी हुई है.

ऐसे में दौरे के बाद अब पूरे क्षेत्र को लेकर एक शॉर्ट टर्म प्लान तैयार किया जाएगा और उसी के अनुसार कार्रवाई कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा. सोमवार तक मोती डूंगरी रोड और म्यूजियम रोड में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्लान तैयार कर उसे जल्द धरातल पर उतारा जाएगा. साथ ही कोर्ट में भी रिपोर्ट पेश की जाएगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.