जयपुर. चिकित्सा विभाग ने 3 सालों से अटकी हुई भर्ती को लेकर आखिरकार चयन सूची जारी कर दी है. जिसके बाद प्रदेश में नर्सिंग से जुड़े बेरोजगारों को सरकार भर्ती का तोहफा देने जा रही है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग के 3247 पदों पर भर्ती हेतु चयन सूची चिकित्सा विभाग की तरफ से जारी कर दी गई है.
विभाग ने अपनी वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर इस चयन प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी अपलोड की है. करीब 3 साल से नर्स ग्रेड सेकंड और जीएनएम पदों पर भर्ती का मामला अटका हुआ था.
दरअसल संविदा नर्सिंग और पैरामेडिकल के पदों को भरने के लिए साल 2016 में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में 3247 पदों पर चयन हेतु अंतिम सूची जारी कर दी है. जिसके बाद 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग झालाना स्थित राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्था में की जाएगी.
पढ़ेंः जयपुरः समीक्षा बैठक में भड़के यूडीएच मंत्री, कहा- बढ़ा चढ़ाकर आंकड़े पेश न करें अधिकारी
मामले को लेकर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद उन्हें जल्द ही जिलों के अंदर नियुक्तियां प्रदान की जाएगी और काउंसलिंग का काम भी 27 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा. रोहित सिंह ने बताया कि काउंसलिंग शिविर में हर दिन 550 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी और मैरिड के अनुसार अभ्यर्थियों को जिले आवंटित किए जाएंगे.