दूदू (जयपुर). जब हौसले बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती, इसी कड़ी में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार शाम को बारहवीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.
जिसमें जयपुर जिले के दूदू उपखंड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र तनुज ने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इस दौरान गुरुवार को सीबीईओ अशोक शर्मा और प्रिंसिपल सुनीता शर्मा ने तनुज और अन्य विद्यार्थियों को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर बधाई दी.
पढ़ें: भीलवाड़ा: थोड़ा समय और कम लागत में निराई-गुड़ाई करनी है तो, अपनाएं लादूराम का ये तरीका
इस दौरान छात्र तनुज ने बताया कि उसके पिता आरटीओ कार्यालय में एजेंट का काम करते है, जबकि माता गृहणी हैं. टॉपर का कहना है कि उसने लगातार 8 घंटे से ज्यादा पढ़ाई की है. तब जाकर इतने अंक हासिल हुआ हैं. वहीं तनुज का कहना है कि वह आगे जाकर IAS ऑफिसर बनना चाहता है और देश और समाज की सेवा करना चाहता है. वहीं सीबीईओ अशोक शर्मा ने बताया कि जयपुर जिले में सबसे अच्छा रिजल्ट दूदू ब्लॉक में आया हैं.
सीबीईओ अशोक शर्मा ने बताया की नवंबर 2019 में सभी स्कूलों का पाठ्यक्रम पूरा करा दिया गया था. साथ ही समय-समय पर सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया जा रहा था. साथ ही अशोक शर्मा ने कहा कि पिछले साल दूदू ब्लॉक का रिजल्ट 89 प्रतिशत था. लेकिन इस बार सभी की मेहनत से 98 फीसदी बढ़ गया है. वहीं सीबीईओ अशोक शर्मा का कहना है कि आने वाले समय में रिजल्ट और भी अच्छा रहेगा.