ETV Bharat / state

जयपुर में राहुल गांधी के जन्मदिन पर रन फॉर लंग्स मैराथन, बिपरजॉय की बारिश में दौड़े छात्र - how nsui rajasthan celebrates Rahul birthday

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्म दिन के अवसर पर एनएसयूआई ने आज जयपुर में रन फॉर लंग्स मैराथन का आयोजन किया. जिसे कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अंत में मंत्री ने पुरस्कार वितरण कर विजेताओं को सम्मानित किया.

राहुल गांधी के जन्मदिन पर जयपुर में रन फॉर लंग्स मैराथन
राहुल गांधी के जन्मदिन पर जयपुर में रन फॉर लंग्स मैराथन
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 11:11 AM IST

जयपुर. बिपरजॉय चक्रवाती तूफान की वजह से जयपुर में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें बारिश के बीच भी छात्रों ने शहर की सड़कों पर दौड़ लगाई. इस मैराथन को कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया. ये मैराथन राजस्थान विश्वविद्यालय से अल्बर्ट हॉल होते हुए दोबारा विश्वविद्यालय पर ही संपन्न हुई.

एनएसयूआई और विश्वविद्यालय के छात्र कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर रन फॉर मैराथन में शामिल हुए. बारिश के दौरान भी ये मैराथन जारी रहा. जिसमें छात्रों के साथ-साथ छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मैराथन में अव्वल स्थानों पर रहे छात्रों को पुरस्कार वितरित करने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ये यूथ का कार्यक्रम है, उन्हें आगे आना चाहिए. आगामी विधानसभा चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं, युवाओं को चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. वो स्वयं भी इसी राजस्थान विश्वविद्यालय से निकले हैं. यहां से ही निकलकर वो विधायक और मंत्री बने. इससे सीख लेकर छात्र आगे आएंगे और सक्रिय राजनीति से जुड़ेंगे.

वहीं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने मैराथन में दौड़ लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मदिन है. देश को जोड़ने के लिए सांप्रदायिकता के खिलाफ मोहब्बत का माहौल बने, इसलिए देश के नेता राहुल गांधी ने हमेशा से नौजवानों को प्रेरित किया है. नौजवान शारीरिक रूप से मजबूत होगा तो मानसिक रूप से भी मजबूत होगा. जो मानसिक रूप से मजबूत होगा तो वही देश को मजबूत कर पाएगा. इसी दिशा में उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हीं की मंशा के अनुरूप एनएसयूआई के साथियों ने प्रदेश भर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया है. सभी लोग बढ़-चढ़कर इस दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं. राहुल गांधी की सोच को मजबूत करने का काम राजस्थान की छात्र शक्ति आज प्रदेश भर में कर रही है.

पढ़ें Rahul Gandhi On Jobs : पीएसयू में दो लाख से अधिक नौकरियां खत्म की गईं, सरकार 'युवाओं की उम्मीदें कुचल रही' : राहुल

जयपुर. बिपरजॉय चक्रवाती तूफान की वजह से जयपुर में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें बारिश के बीच भी छात्रों ने शहर की सड़कों पर दौड़ लगाई. इस मैराथन को कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया. ये मैराथन राजस्थान विश्वविद्यालय से अल्बर्ट हॉल होते हुए दोबारा विश्वविद्यालय पर ही संपन्न हुई.

एनएसयूआई और विश्वविद्यालय के छात्र कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर रन फॉर मैराथन में शामिल हुए. बारिश के दौरान भी ये मैराथन जारी रहा. जिसमें छात्रों के साथ-साथ छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मैराथन में अव्वल स्थानों पर रहे छात्रों को पुरस्कार वितरित करने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ये यूथ का कार्यक्रम है, उन्हें आगे आना चाहिए. आगामी विधानसभा चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं, युवाओं को चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. वो स्वयं भी इसी राजस्थान विश्वविद्यालय से निकले हैं. यहां से ही निकलकर वो विधायक और मंत्री बने. इससे सीख लेकर छात्र आगे आएंगे और सक्रिय राजनीति से जुड़ेंगे.

वहीं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने मैराथन में दौड़ लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मदिन है. देश को जोड़ने के लिए सांप्रदायिकता के खिलाफ मोहब्बत का माहौल बने, इसलिए देश के नेता राहुल गांधी ने हमेशा से नौजवानों को प्रेरित किया है. नौजवान शारीरिक रूप से मजबूत होगा तो मानसिक रूप से भी मजबूत होगा. जो मानसिक रूप से मजबूत होगा तो वही देश को मजबूत कर पाएगा. इसी दिशा में उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हीं की मंशा के अनुरूप एनएसयूआई के साथियों ने प्रदेश भर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया है. सभी लोग बढ़-चढ़कर इस दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं. राहुल गांधी की सोच को मजबूत करने का काम राजस्थान की छात्र शक्ति आज प्रदेश भर में कर रही है.

पढ़ें Rahul Gandhi On Jobs : पीएसयू में दो लाख से अधिक नौकरियां खत्म की गईं, सरकार 'युवाओं की उम्मीदें कुचल रही' : राहुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.