जयपुर. शहरी इलाकों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए शिक्षा विभाग अब नई व्यवस्था शुरू करेगा. यह नई व्यवस्था इस साल मार्च से शुरू होगी. इस नई व्यवस्था के तहत शहरों में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (यूसीईईओ) नाम से नया पद सृजित किया जाएगा. यह पद ठीक वैसा ही है, जैसे ग्रामीण इलाकों में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) का पद होता है. यूसीईईओ को भी पीईईओ को भांति ही अधिकार प्राप्त होंगे.
ग्राम पंचायत के उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य के पास ही पीईईओ का प्रभार रहता है. शहरी इलाकों में भी उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य के पास ही यूसीईईओ का प्रभार होगा. यूसीईईओ का कार्यालय भी उनका खुद का स्कूल ही होगा. उनके अधीन नजदीक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल होंगे. इन स्कूलों के कार्मिकों के वेतन भुगतान और सेवा संबंधी रिकार्ड्स यूसीईईओ के पास ही रहेंगे.
पढ़ें- कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल का जयपुर दौरा, सीएम गहलोत से करेंगे मुलाकात
इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद से शहरी इलाकों में लगे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) के पास अब इन शिक्षकों के भुगतान के अधिकार नहीं रहेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था इस साल मार्च से लागू होगी.