जयपुर. शहर में सफाई व्यवस्था के बिगड़े हालात को लेकर मेयर के बाद मंगलवार को निगम आयुक्त शहर ने भी मोर्चा संभाला और औचक निरीक्षण पर निकल गए. आयुक्त ने कई इलाकों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.
आयुक्त ने मोती डूंगरी, सिविल लाइन और विद्याधर नगर जोन के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
राजधानी में सफाई व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए पहले मेयर और आज निगम आयुक्त शहर के औचक निरीक्षण पर निकले. आयुक्त विजय पाल ने मोती डूंगरी जोन के गोविंद मार्ग और रमाडा होटल के आसपास सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान दुकानों के बाहर गंदगी रखने वाले रेस्टोरेंट्स और दुकानदार मालिकों को फटकार लगाई और नियमित सफाई में निगम को सहयोग करने की अपील की. इसके अलावा सड़क पर अतिक्रमण कर चल रहे एक ढाबा संचालक के 25 हज़ार का चालान भी काटा.
इसके अलावा विजय पाल सिंह ने झालाना, अपेक्स सर्किल, मालवीय नगर, गांधीनगर रेलवे स्टेशन और सिविल लाइन जोन में लाल कोठी सब्जी मंडी, इमली वाला फाटक, सिंधी कैंप पर भी सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जहां गंदगी दिखी वहां त्वरित प्रभाव से सफाई व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया और अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी.