जयपुर. मॉडिफाइड बाइक के खिलाफ जयपुर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज कराने वाले 200 से भी अधिक वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालान काटने और बाइक सीज करने की कार्रवाई की जा चुकी है. इसके साथ ही बाइक में मॉडिफिकेशन करने वाले मैकेनिकों की दुकानों को चिन्हित करने का काम भी किया गया है. पुलिस द्वारा ऐसे तमाम मैकेनिकों को नोटिस भेजकर पाबंद किया गया है और ऐसे तमाम मैकेनिकों पर पुलिस द्वारा लगातार निगरानी भी रखी जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि बाइक के साइलेंसर में मॉडिफिकेशन करके तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कमिश्नरेट के चारों जिलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस द्वारा पूरे शहर में ऐसे 150 मैकेनिक की दुकानों को चिन्हित किया गया है जो बाइक में मॉडिफिकेशन करने का काम करते हैं. तमाम मैकेनिकों को नोटिस भेजकर पाबंद किया गया है और यदि 15 दिन बाद भी कोई मैकेनिक बाइक में मॉडिफिकेशन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बाड़मेर: दो मासूम बच्चों के साथ विवाहिता ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप
इसके साथ ही फैंसी नंबर प्लेट लगाने वाले या नंबर प्लेट पर स्लोगन लिखने वाले मैकेनिकों को भी पाबंद किया गया है. अगर कोई भी मैकेनिक पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.